नई दिल्ली: जिम्बाब्वे की फेमस महिला सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर का इंटीमेट पलों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस मामले में लेवल्स के नाम से मशहूर म्यूजिक प्रोड्यूसर तफादजवा कदिजिम्बे ने फैन्स से माफी मांगी है. वहीं सिंगर शसल (Shashl) ने दावा किया कि उनके साथ जबरदस्ती की गई. सशल ने इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की है. सिंगर शसल जो एशलेग मोयो के नाम से भी फेमस हैं, वह जिम्बाब्वे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ओबादइवा मोयो की बेटी हैं.
सिंगर शसल ने आरोप लगाया कि लेवल्स ने उनके साथ जबरन संबंध बनाए, जो उन्होंने किया वह रेप की तरह था, वह बहुत ही हिंसक थे. शसल ने H Metro अखबार से बात करते हुए कहा लेवल्स ने उनके साथ जबरदस्ती की. शसल और लेवल्स के प्राइवेट मोमेंट के फोटो और वीडियो पिछले सप्ताह से ही जिम्बाब्वे की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
मामले के सामने आने के तुरंत बाद ही लेवल्स ने माफी मांगी थी, वहीं उन्होंने कहा था कि उनके फोन से ये फोटो या तो चोरी हुए हैं या किसी ने हैक किए हैं. इसके उलट शसल ने कहा कि लेवल्स ने जानबूझकर उनके वीडियो और फोटो लीक किए हैं. सोशल मीडिया में इस बात की भी चर्चा थी कि लेवल्स और शसल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
हालांकि, इन दावों को शसल ने खारिज कर दिया. शसल ने कहा कि मैंने कई मौकों पर लेवल्स से मना किया था, लेकिन लेवल्स ने धमकी दी कि अगर उसने बात नहीं मानी तो वह उसका म्यूजिक रिकॉर्ड नहीं करेगा. शसल ने कहा कि उसने हम दोनों के न्यूड फोटो रिलीज करने की धमकी दी. शसल ने इस मामले में बारोडेल पुलिस स्टेशन में साइबर अपराध के तहत केस दर्ज करने की मांग भी की.
शसल ने कहा कि उनके पास अब कोई ऑप्शन नहीं है, ऐसे में वह चाहती हैं कि पुलिस इस मामले की सच्चाई सामने लेकर आए. लेवल्स के ‘चिल्लस्पॉट रिकॉर्डस’ में पार्टनर डीजे फंटन ने दावा किया उनके पार्टनर गायब हो गए हैं. हालांकि, कथित तौर पर गायब होने से पहले लेवल्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फॉलोअर्स से माफी मांगी थी. उन्होंने लिखा कि हरारे के पाबलोस नाइटक्लब से उनका फोन गायब हो गया था. फोटो लीक होने के मामले से उन्होंने खुद को पूरी तरह अलग कर लिया था.