उत्तरप्रदेश|News T20: उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड और शीतलहर जारी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक प्रदेश भर में शीतलहर में तेजी आने की भविष्यवाणी की है. इसके चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में छुटि्टयां घोषित की गई हैं.

लखनऊ, बलिया, गौतमबुद्ध नगर समेत कई जिलों में 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किए गए हैं. 14 जनवरी को रविवार होने के चलते स्कूल 15 जनवरी से खुलने हैं. लेकिन कोहरे और कड़ाके की ठंड के चलते एक बार फिर से अवकाश बढ़ाए जाने की उम्मीद नजर आ रही है. इसी क्रम में आगरा जिले में अवकाश बढ़ाकर 20 जनवरी तक कर दिया गया है.

आगरा के जिलाधिकारी भानूचंद्र गोस्वामी ने ठंड अधिक होने के चलते यूपी बोर्ड समेत सभी बोर्ड के पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं.

12वीं के बच्चों को भी राहत

जिलाधिकारी ने 12वीं तक के बच्चों को भी बड़ी राहत दी है. 15 जनवरी को मकर संक्रांति होने के चलते इस दिन 12वीं तक के स्कूल भी बंद रहेंगे. इसके बाद 16 जनवरी से कक्षा छह और इससे ऊपर के विद्यालय दिन में 11 बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक खुलेंगे. ये आदेश कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में भी लागू होंगे.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *