भिलाई नगर (newst20)। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में लगभग 35 वर्षों तक आतंक का पर्याय रहे मुख्तार अंसारी का 28 मार्च की शाम लगभग 8:30 बजे दिल का दौरा पढ़ने से निधन हो गया । 61 वर्षीय मुख्तार अंसारी पर लगभग 65 केस दर्ज हैं, जबकि उनके परिजनों की बात करें तो उनके भाई, भतीजे और बेटों सहित कुल 97 मामले चल रहे हैं। पिछले लगभग डेढ़ सालों में मुख्तार अंसारी को सात मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है और इसी के तहत वह फिलहाल बांदा जेल में बंद था।                                               मुख्तार अंसारी की मौत पर बिहार के सांसद पप्पू यादव और तेजस्वी यादव ने दुख बताया है , जबकि लंबे समय तक बसपा से जुड़े रहने के बावजूद बहुजन समाज पार्टी की ओर से फिलहाल अभी तक कोई बयान जारी नहीं हुआ है। चर्चा है कि मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम उनके परिजनों के सामने कराया जाएगा और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। क्योंकि आमतौर पर यह कानून है कि जब भी किसी बंदी की मौत होती है तो उसकी एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन होती है , पोस्टमार्टम से लेकर तमाम चीजों की , और यह सिस्टम किसी भी आम बंदी की मौत पर भी लागू होता है , और यहां तो बात उस मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ी हुई है , जो लगभग 35 सालों तक उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में आतंक का पर्याय रह चुका है। खबर है कि दो दिन पहले भी जेल में मुख्तार अंसारी बेहोश चुका था, उसके बाद उसकी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया । आज भी शाम को जब उसको उल्टियां हुई , उसके बाद फिर एक बार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां 9 डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज किया, इसके बावजूद उसको बचाया नहीं जा सका । डॉक्टरों की राय है कि हार्ट अटैक की वजह से मुख्तार अंसारी की मौत हुई है।                                      प्रदेश के कई जिले एलर्ट मोड पर…                                          मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सभी जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया है । बांदा जेल जहां पर मुख्तार अंसारी को रखा गया था, छावनी बना दिया गया है । मऊ – गाजीपुर जो कि मुख्तार अंसारी की जन्मभूमि और कार्यक्षेत्र रहा है , पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसके अलावा प्रयागराज , कानपुर, झाँसी तथा अन्य कई जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है । आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का आरोप मुख्तार अंसारी पर लग चुका है, जिसके बाद वह बड़ा नाम बन चुका था। कुल मिलाकर उसके खिलाफ लगभग 65 मामले दर्ज हैं , जिनमें से 30 मामलों पर वह बरी हो चुका है, जबकि आठ मामलों में उसे सजा सुनाई जा चुकी है और अभी लगभग 27 मामले ऐसे हैं, जिन पर सुनवाई चल रही है। मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश के उन बाहुबलियों में एक बड़ा नाम था जिनका पिछले 35-40 सालों से राजनीति और सामाजिक जीवन में एक जबरदस्त प्रभाव देखा जाता रहा है।और ये लोग जेल में रहकर भी बिना प्रचार के चुनाव जीत जाते थे।                                                                     टूट गई SAM  की आखरी कड़ी…                                 मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी के उसे SAM इकाई की आखिरी कड़ी भी टूट गई, जिसमें सहाबुद्दीन ,अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के नाम भी जुड़े थे। माना जाता है कि शहाबुद्दीन अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के नाम को पूर्वांचल में SAM के नाम से जाना जाता था । हालांकि यह तीनों बाहुबली अपने-अपने इलाकों में न सिर्फ काफी प्रभाव रखते थे बल्कि राजनीति में भी इन तीनों का पूरा दखल रहता था। मुख्तार अंसारी स्वयं पांच बार विधायक रह चुका है, जबकि उसका बड़ा भाई अफजाल अंसारी फिलहाल संसद सदस्य भी है । उसके भतीजे और बेटे भी विधायक हैं।                            *मुख्तार के दादा के थे गाँधी जी से करीबी*                        मुख्तार के दादा थे गाँधी जी के करीबी राजनीति से मुख्तार अंसारी के परिवार की बहुत पुराने संबंध रहे हैं , उनके दादा मुख्तार अहमद अंसारी के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ मित्रता रही है , साथ ही हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं । अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को सजा सुनाई जा चुकी है , 1988 में पर उस पर पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। 29 मार्च की शाम तक उसका अंतिम संस्कार भी उनके गृह नगर गाजीपुर में किया जा सकता है जहां उसका जन्म हुआ था।                                                                                 *मुख्तार अंसारी की मौत पर कांग्रेस ने उठाए सवाल*                कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने मुख्तार अंसारी की मौत पर उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। बिहार के सांसद पप्पू यादव और तेजस्वी यादव ने भी मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जताते हुए ऐसे ही सवाल भी उठाए हैं।                                              जहर देने के भी उठे हैं सवाल….                                      मुख्तार अंसारी और उसके परिजनों ने हाल ही में ये आरोप भी लगाया था कि उसे खाने मे जहर दिया जा रहा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed