राजिम। राजिम क्षेत्र में एक शिक्षक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि 27 मार्च को स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। वहीं दूसरे दिन शिक्षक की लाश जंगल में देखी गई। मामला पाण्डुका थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार पाण्डुका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तौरेंगा के जंगल में गुरुवार को ग्रामीणों ने शिक्षक का शव देखा। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान चम्पेश्वर साहू के रूप में की गई। चम्पेश्वर फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी का रहने वाला था, जो ग्राम पतोरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ था।

बताया जा रहा है कि चम्पेश्वर साहू बुधवार 27 मार्च को स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। स्कूल के अन्य शिक्षकों ने चम्पेश्वर से बात की, तो उन्हानें पुराने गांव जेंजरा जाने के बाद गरियाबंद किसी काम से जाने की बात कही। इस बीच वह तौरेंगा जंगल पहुंच गया। इधर बुधवार को सोशल मीडिया में शिक्षक की लापता होने की जानकारी वायरल हो रही थी।

ग्रामीणों के अनुसार बुधवार शाम शिक्षक की बाइक तौरेंगा के जंगल के पास देखी गई। गुरुवार सुबह भी बाइक वहीं खड़ी थी, जिसके बाद लोगों को शक हुआ और पास जाकर देखा तो पेड़ के नीचे शिक्षक का शव पड़ा हुआ था। शिक्षक के बेटे ने बताया कि उसके पिताजी को काफी लंबे समय से पाइल्स का प्रॉब्लम था और दो बार ऑपरेशन भी करा चुके थे लेकिन वर्तमान में इलाज के बाद अभी स्थिति ठीक थी। शिक्षक को किसी प्रकार से कोई मानसिक परेशानी नहीं थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed