अब तक तुर्की का डेरिनकुयु (Derinkuyu) दुनिया का सबसे बड़ा भूमिगत शहर माना जाता था. जहां एक समय एक साथ 20 हजार लोग रहा करते थे. लेकिन अब अमे‍र‍िका की कंसास सिटी में सबट्रोपोलिस (SubTropolis in Kansas City) नाम का एक शहर बसाया जा रहा है, जो इससे भी बड़ा है. धरती में 150 फीट नीचे बसाए गए इस शहर में सैकड़ों लग्‍जरी शोरूम और दुकानें हैं. जहां मर्सिडीज से लेकर तमाम तरह की गाड़ि‍यां बिकती हैं. रोजाना हजारों की संख्‍या में लोग काम करते हैं.

01

News18hindi

दिल्‍ली का पाल‍िका बाजार (Palika Market Delhi) आपने देखा होगा, जो धरती के अंदर बसाया गया है. इसमें 380 दुकानें हैं, जहां महंगी इलेक्ट्रॉनिक चीजें और कपड़े बेहद सस्‍ते दाम पर मिल जाती हैं. अब इसी तरह का एक शहर अमेर‍िका में बसाया जा रहा है. लेकिन यह पाल‍िका बाजार से काफी बड़ा है.

02

News18hindi

अमे‍र‍िका की कंसास सिटी में सबट्रोपोलिस नाम का ये शहर लाखों वर्ग फुट में बसा हुआ है. यह दुनिया का सबसे अजीबोगरीब वर्कप्‍लेस भी है. जहां हजारों की संख्‍या में कर्मचारी जमीन के नीचे रहते हुए काम करते हैं. यहां फूड पैकेज‍िंंग से लेकर महंगी कारों तक सब कुछ बनाया और बेचा जाता है.

03

News18hindi

इतना बड़ा आकार होने के बावजूद अगर आप यहां से गुजरे तो आपको पता नहीं चलेगा क‍ि जिस धरती पर आप चल रहे हैं, उसके नीचे काफी बड़ा शहर है. क्‍योंक‍ि यह शहर जमीन से 150 फीट नीचे बसाया गया है. इसीलिए इसे ‘विश्व का सबसे बड़ा भूमिगत व्यापार परिसर’ का ट्रेडमार्क भी मिल चुका है.

04

News18hindi

सबट्रोपोलिस 1964 से अस्तित्व में है. तब इसे चूना पत्थर से बनाया गया था. उस वक्‍त इसे बेथनी फॉल्स के नाम से जाना जाता था. कुछ लोगों का तो यहां तक मानना है क‍ि ये जगह लगभग 270 मिलियन वर्ष पुरानी है. इसकी छतें 17 फुट ऊंची थीं, जो 25 फुट के विशाल चौकोर खंभों पर टिकी हुई थीं. लेकिन अब इसे और बड़ा बनाया जा रहा है.

05

News18hindi

अब 7.8 मिलियन वर्ग फुट जगह पर इसका विस्‍तार क‍िया गया है. इसमें 40 फुट चौड़ी सुरंगें बनाई गई हैं. जमीन के अंदर ही 16 क‍िलोमीटर लंबी सड़कों का जाल है. लंबा रेलट्रैक है, जिससे आप इस बाजार में सफर कर सकते हैं. यहां से एयरपोर्ट की दूरी सिर्फ 10 क‍िलोमीटर है.

06

News18hindi

भूमिगत शहर होने के अपने फायदे हैं. जैसे यहां तापमान पूरे साल 18-21 डिग्री सेल्सियस बना रहता है. यहां रखी कोई भी चीज नमी से सुरक्ष‍ित रहती है. तमाम कंपन‍ियां इसी वजह से इस जगह का इस्‍तेमाल भंडारण के ल‍िए करती हैं. ई-कॉमर्स, फार्मास्युटिकल, मकैनिकल समेत कई कंपन‍ियां यहां काम करती हैं. यहां कई सरकारी दफ्तर हैं. अमेर‍िकी डाकघर यहां करोड़ों डाक टिकटों को रखते हैं, ताक‍ि वे खराब न हों.

07

News18hindi

रिकॉर्ड के अनुसार, सबट्रोपोलिस मार्केट में लगभग 16 हजार लोग काम करते हैं. जगह इतनी चौड़ी है क‍ि आप इसमें ड्राइव कर सकते हैं. चारों ओर देख सकते हैं. मार्केटिंग कर सकते हैं. यहां तमाम लग्‍जरी दुकानेंं हैं, जिनमें शॉपिंग करने के लिए रोजाना तमाम लोग आते हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *