Job Alert: प्रसार भारती (दूरदर्शन) ने वीडियोग्राफर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. प्रसार भारती के द्वारा 18 अप्रैल, 2023 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसकी अंतिम तिथि आवेदन शुरू होने से 15 दिन तक है. इसके लिए प्रसार भारती साक्षात्कार (इंटरव्यू) के माध्यम से चयन प्रक्रिया करेगी. इच्छुक उम्मीदववार आधिकारिक वेबसाइट https://applications.prasarbharati.org पर विजिट कर विज्ञापन संख्या F No. [E 165960] A-r0/016/01D023-TM&SO-p में आवश्यक दिशा निर्देश पढ़ सकते हैं.
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है. प्रसार भारती में वीडियोग्राफर के 41 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसका कार्यक्षेत्र दूरदर्शन केंद्र नई दिल्ली रहेगा. वीडियोग्राफर के पद हेतु अभ्यर्थी के पास वीडियोग्राफी या सिनेमेटोग्राफी में पांच साल का अनुभव प्रमाण पत्र होना जरूरी है. यह भर्ती दो वर्ष के अनुबंध के आधार पर होगी. इसका वेतनमान 40,000 प्रति माह तक होगा.
वीडियोग्राफी या सिनेमेटोग्राफी में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है. आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं.