रायगढ़ / रायगढ़ जिले के तमनार तहसील के अंतर्गत ग्राम कर्मा गढ़ में एक रहने वाले मिट्ठू लाल सिद्धार उम्र 50 ने अपने पत्नी श्रीमती पार्वती सिदार उम्र 48 वर्ष की खाना बनाने में देरी को लेकर पास पड़े डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया l अनार पुलिस ने आरोपी मिट्ठू लाल को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 29 April कोथाना प्रभारी प्रभारी प्रवीण मींज को सूचना मिली की ग्राम कर्मा गढ़ में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु संबंधी सूचना मिली एक थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर अपने स्टाफ के साथ करमाकर रवाना हुए जहां गांव के मिट्ठू लाल मकान पर्ची में पत्नी उसकी पत्नी पार्वती सुधार का शव पड़ा हुआ था.

शव को पंचनामा कार्रवाई कर रितिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया l घटनास्थल को देखने से संघर्ष के निशान पाए गए. प्रथम दृष्टया मृतिका के पति मिट्ठू लाल पर पूछताछ किए जाने पर उसने अपनी पत्नी का हत्या करना कबूल कर बताया कि 28 अप्रैल की सुबह दोनों पति-पत्नी काम करने गए थे शाम को दोनों एक साथ वापस घर आए पार्वती खाना नहीं बनाई थी खाना जल्दी बनाने को कहने पर चिल्लाने लगी मिट्ठू लाल को भूख लगा था दोनों के बीच बहस बढ़ गई हिंसक रूप धारण कर लिया.

मिट्ठू लाल ने आव देखा न ताव पांच पड़े बांस के खाड़ी से सिर गल्ला गर्दन पर मार-मार कर चोट पहुंचाया जिससे पार्वती को गंभीर चोट आने से वहीं गिर कर मौत हो गई. आरोपी मिट्ठू लाल Siddhar पिता स्वर्गीय भीम सिंह से वारदात मारपीट में प्रयुक्त बांस का बरामद कर जब किया गयाl आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करना एक रिमांड पर भेजा गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व एसडीओपी धर्मजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर महिला संबंधी अपराध में गंभीरता पूर्वक त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण मीज सब इंस्पेक्टर हेमराज पटेल संतोष कुर्रे उषा रानी तिर्की और हमारे स्टाफ ने भूमिका निभाई स्टाफ की एवं अन्य स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *