बलरामपुर [News T20 ] | जादू टोने के संदेह में बलरामपुर जिले के रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र के ग्राम सरना पटेलपारा में एक बहू ने अपनी सास की हत्या कर दी। बहू को संदेह था कि सास द्वारा जादू-टोना करने से ही उसके बच्चे की मौत हुई है। हत्या के बाद बहू ने खून के धब्बे मिटाने घर की गोबर से लिपाई भी कर दी थी। पुलिस ने हत्यारिन बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सरना पटेलपारा निवासी रामबदन सिंह ने बीते सात सितंबर को रघुनाथनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि छह सितंबर की रात भोजन कर परिवार के साथ सो रहा था। इसकी मां मृतका अतवरिया रोज की तरह अकेले अलग कमरे में सोई थी। इसकी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। अक्सर उल्टा-सीधा बड़बड़ाते रहती थी। रात करीब 11 बजे इसकी पत्नी देवकुंवर ने बताया कि मां के कमरे से आवाज नहीं आ रही है। उसकी मां हमेशा हल्ला करती थी इस लिए रात्रि में ध्यान नहीं दिया। सुबह मां के कमरे में जाकर देखा तो उसकी मां खाट में मृत पड़ी थी। मृतका के कनपटी एवं गले में काला दाग एवं खून जैसा दिखाई दे रहा था। साड़ी एवं शाल में खून लगा हुआ था।

घटनास्थल की जांच में प्रथम दृष्टया ही मामला संदिग्ध लग रहा था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि पर पुलिस ने जांच शुरू की। घर में रहने वाले के अलावा किसी अन्य के घटना में संलिप्तता का संदेह नहीं होने पर पुलिस ने मृतका की बहू देवकुंवर से पूछताछ शुरु की। आरंभ में तो वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करती रही लेकिन जब उसके विरोधाभाषी बयानों को लेकर पुलिस ने सवाल पूछना शुरू किया तो वह टूट गई।उसने सास की हत्या करना स्वीकार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपित बहू देवकुंवर ने बताया कि उसे संदेह था कि सास अतवारिया बाई द्वारा जादू-टोना किया जाता है इसलिए पिछले वर्ष उसके बच्चे की मौत हो गई है।बीते मंगलवार छह सितंबर की सुबह सास अतवरिया बाई के साथ इसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद करने पर दरवाजा के चौखट पर धकेलकर सिर में चोट पहुंचाकर खाट में गिरा दिया। लकड़ी से कनपटी के पास वार करने और गले के पास दबाकर सास की हत्या करना स्वीकार किया। मृतका अतवारिया पर डंडे से वार करने के कारण कमरे में खून के छींटे थे। साक्ष्य मिटाने के लिए उसने कमरे की लिपाई कर साफ कर दी थी। उसने पति को भी नहीं बताया था कि उसने सास की हत्या कर दी है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी बहु को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *