रायगढ़ / तख्त बदल दो ताज बदल दो बेईमानो का राज बदल दो l भूपेश बघेल झूठा है प्रदेश को लुटा है l छग ने ठाना है भाजपा को लाना है प्रदेश अध्यक्ष के नारों से कार्यकर्ता रिचार्ज हो गए l प्रदेश अध्यक्ष ने छग की जनता को भूपेश सरकार की लबारी से परेशान बताया l छग अपराध गढ़ की संज्ञा देते हुए कहा कि प्रदेश रेत माफियाओ शराब माफियाओ के चंगुल में है l
गरीब का मकान बनाने पैसा नही है लेकिन प्रदेश की लुट का पैसा सोनिया माता के दरबार में पहुंचाने वाली भूपेश सरकार के शासन में विकास कार्य ठप्प है l स्कूल हॉस्पिटल सड़के नही बन पा रही l ये लबरा सरकार केवल नरवा गुरुवा बारी एकर ला ज्यादा कुछ नही जाने संगवारी l
इस पदयात्रा से घबराई सरकार अफसरों को धमका रही है l आगामी विधान सभा में छग की जनता आपको धमकायेगी l ये शंखनाद की शुरुवात रायगढ़ से हुई है इसके लिए जिला भाजपा बधाई की पात्र है l साई मंदिर में तीसरे दिन के लिए परिवर्तन यात्रा की शुरुवात के पहले महामंत्री ओपी चौधरी सांसद गोमती साय पूर्व नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक सहित जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का प्रथम नगर आगमन पर परिवर्तन हेतु निकाली गई पदयात्रा की अगुवाई हेतु आत्मीय स्वागत किया l
सभी वरिष्ठ नेताओ ने साई मंदिर में माथा टेका और प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए भूपेश सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की l तीसरे दिन की पदयात्रा में शामिल होने जिले भर से कार्यकर्ताओ का सैलाब उमड़ पड़ा l भाजपा जिंदाबाद के नारों से आकाश गुंजायमान हो गया l प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पदयात्रा शुरू होने के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि परिवर्तन का शंखनाद रायगढ़ से हो गया है l
रायगढ़ वासियों ने जब पहली बार रायगढ़ विधान सभा जिताया था तब प्रदेश भाजपा की सरकार बनी l दोबारा यहां से परिवर्तन का शंखनाद छग में सत्ता परिवर्तन का कारण बनेगा l पदयात्रा रायगढ़ से मुख्यमार्गो से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंची l जगह जगह पदयात्रा में शामिल प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का भव्य स्वागत किया गया l कलेक्ट्रेट घेरवा के पूर्व शाहिद चौक में आम सभा आयोजित की गई l आम सभा के बाद पदयात्रा कलेक्ट्रेट पहुंची वहां नगाड़ा बजाते हुए घेराव किया गया
ऐसा कोई सगा नही जिसे भूपेश काका के ठगा नही :- विष्णु देव साय
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय ने भी भूपेश सरकार को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि पदयात्रा परिवर्तन यात्रा है छग की कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है l सरकार को सभी मोर्चों पर फेल बताते हुए कहा कि ढाई करोड़ की जनता वादा पूरा नहीं होने की वजह से ठगा हुआ महसूस कर रही l
भूपेश को प्रदेश का सबसे बड़ा लबरा बताया l ऐसा कोई सगा नही जिसे भूपेश काका ने ठगा नही l आदिवासी आरक्षण कम करने पर भी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु साय ने नाराजगी जताई l आरक्षण की कमी को लेकर उन्होंने आदिवासी विरोधी बताया l
परिवर्तन के शंखनाद से टूटेगी सरकार की कुंभकर्णी नींद :- धर्म लाल कौशिक
पूर्व नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक में कहा कि परिवर्तन यात्रा के शंखनांद की आवाज भूपेश सरकार के कानो तक अवश्य पहुंच गई है l कलेक्ट्रेट में नगाड़ा बजाकर सोई सरकार को जगाना है lसबसे लबरा सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि देश में लबरा नंबर वन की सरकार बताया l यहां की सड़के दलदल में तब्दील हो चुकी l
पदयात्रा से भयभीत होकर रायगढ़ कलेक्टर ने ठेकेदारों को नोटिस जारी किया l पुलिस वालो द्वारा दौड़ने की वजह से तालाब में डूब कर मरे ग्रामीण के मामले में जांच की मांग की l कोतरा रोड थाने में भी पुलिस प्रताड़ना से मौत के मामले पर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की l प्रदेश में बढ़ रहे अपराधो पर चिंता भी जताई l यह सरकार तबादला उद्योग चला रही है l चारो तरफ अराजकता की स्थिति है l जनता के साथ साथ भाजपा के कार्यकर्ता भी सरकार बदलने के लिए कमर कस कर तैयार है l अच्छे आयोजन हेतु जिला भाजपा को बधाई दी l
उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई सरकार :- सांसद गोमती साय
छग में पहली बार शख नांद यात्रा की शुरू हुई है l बैगिन डोकरी बंजारी मंदिर साई मंदिर से आशीर्वाद लेकर यात्रा शुरू की गई है l गरीबों का मकान छीनने का पाप इस सरकार ने किया है इसी अभी लड़ाई की शुरुवात बताते हुए कहा कि सरकार अपने वादो पर खरा नहीं उतर पाई भूपेश सरकार द्वारा आरक्षण कम किए जाने पर सरकार के सुस्त रवैए पर भी सरकार को जमकर कोसा l
भूपेश सरकार छग की जनता के उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई l जनता ने बड़ी उम्मीदों से सरकार को भारी बहुमत से जिताया लेकिन सरकार के काम काज की समीक्षा की जाए तो भूपेश सरकार ने जनता को हर मोर्चे पर निराश किया l घोटाले के आरोपियों को बचाने सरकार कोर्ट में महंगे वकील खड़े करती है वही आरक्षण के मुद्दे पर सरकार के कमजोर पक्ष की वजह से आदिवासियों का आरक्षण कम कर दिया गया l लूट खसोट में व्यस्त सरकार के पास सड़को की बदहाली को देखने तक की फुर्सत नही है l
मंत्री विधायक सड़क दो नही तो पद छोड़ दो :- ओपी चौधरी
परिवर्तन हेतु शंखनाद की तीन दिवसीय यात्रा की जानकारी देते हुए महामंत्री ओपी चौधरी ने नारे लगवाए। उमेश पटेल प्रकाश नायक लालजीत राठिया चक्रधर सिदार जनता को रोड दो नही तो कुर्सी छोड़ दो के नारे लगवाए गड्ढों में चलने की वजह से पैर में मोच आने पर दवा लगाने की तस्वीर पोस्ट किए जाने पर कांग्रेसियों को कहा पैरो का दर्द पचास रुपए की दवा से मिटाया जा सकता है लेकिन देश की जनता ने पूरे देश से सत्ता से हटाकर जो दर्द आपको दिया है उसकी दवा नही है l ओपी ने भी सरकार को सभी मोर्चों पर असफल बताते हुए कहा कि जनता बढ़ते भ्रष्टाचार मफियाराज से तंग आकर सरकार बदलने का मन बना चुकी है l
खरसिया सहित जिले की सभी सीटो के जितने का उमेश अग्रवाल ने दावा किया
प्रथम नगर आगमन पर अरुण साव एवं पूरे पदयात्रा के दौरान पैदल चलने वाले ओपी चौधरी सांसद गोमती साय पूर्व नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक भूपेश सवन्नी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय का स्वागत करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा सरकार की वादाखिलाफी की वजह से अपार जनसमूह सड़क पर उतर आया l
भूपेश सरकार में बढ़ते भ्रष्टाचार माफियाज बेरोजगारी वादाखिलाफी को लेकर धर्मजयगढ़ विधानसभा से परिवर्तन का शंखनाद करते हुए पद यात्रा शुरू की गई l 45 किमी की इस पदयात्रा में पवन साय धर्मलाल कौशिक ओपी चौधरी विजय शर्मा गोमती साय जी शामिल होकर सोई भूपेश सरकार को जगाने का काम किया l सरकार झूठे वादों के सहारे सत्ता में आई l
भूपेश सरकार ने चार साल में लबरा सरकार के रूप में ख्याति पाई l घोषणा पत्र में किए गए वादों में शराबबंदी नियमतीकरण जैसे मामलो को पूरा नहीं किया गया l खरसिया सहित सभी विधान सभा में भाजपा का परचम लहराएंगे छग बनने के बाद पहली बार सड़क की बदहाली को लेकर आम जनता को सड़क में उतर कर धरना विरोध प्रदर्शन करना पड़ा l
विधान सभा में अपनी ही सरकार के खिलाफ सवाल उठा कर वाह वाही लूटने वाले स्थानीय विधायक प्रकाश नायक बदहाल होती सड़को के मामले में मौन धारण किए हुए है l सन 2011 में भाजपा सरकार के दौरान शुरू की गई मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत केवल रायगढ़ जिले में सौ करोड़ की लागत से ग्रामीण सड़को का जाल बिछा विधायक प्रकाश नायक आम जनता को बताए कि वर्तमान में उनकी सरकार ने इस योजना के तहत कितने करोड़ के कार्य स्वीकृत किए l
सड़के की दुर्दशा की वजह से बच्चे स्कूल नही जा रहे l रायगढ़ से लेकर गेरवानी तक पिछले साल भर से सौ से अधिक बार चौबीस घंटे से अधिक जाम की स्थिति निर्मित हुई l सड़क निर्माण के लिए प्रयाप्त फंड नही दिया गया l सड़क निर्माण विभाग के प्रमुख अधिकारी को हटाकर वाहवाही लूटने वाली भूपेश सरकार अपनी गलतियों पर परदा डाल रही है l
भूपेश सरकार ने गरीबों का आवास छीनने का पाप किया है
रमन सरकार के रहते सरकार ने लक्ष्य पूरा किया लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही गरीबों के आवास की इस योजना पर ग्रहण लग गया l राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7 लाख 81 हजार मकान नहीं बन पाएंगे. इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि आपकी सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार की अनिच्छा से निराश होकर पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री ने अपना पद ही छोड़ दिया l भूपेश सरकार हटाओ और पक्का मकान बनवाओ का हमारा वादा है l छग की मूल समस्या कांग्रेस की सरकार है देश की सवा सौ करोड़ जनता छग की ओर आशा भरी नजरो से देख रही है कि छग की जनता कांग्रेस मुक्त की गवाह बनेंगी l
तोर रद्दा ला बनवा दे ओ दाई भजन पर गायक राकेश शर्मा सम्मानित
तोर रद्दा ला बनवा दे ओ दाई भजन ने मानो सरकार के खिलाफ आम जनता में जोश भर दिया l महामंत्री ओपी चौधरी ने इस भावपूर्ण गायन पर गायक राकेश शर्मा सम्मानित करते हुए कहा भूपेश सरकार ने भक्ति गीत से घबरा कर इस कलाकार के सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए l ओपी ने इसे कलाकारों के साथ अन्याय बताया l
मंच संचालन व आभार प्रदर्शन
मंच संचालन महामंत्री सतीश बेहरा ने किया आभार प्रदर्शन हेतु आयोजन प्रभारी सत्यानंद राठिया ने रोशन लाल व ओमप्रकाश राठिया को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पदयात्रा तीसरे दिनों रायगढ़ पहुंची है l तमाम वरिष्ठ नेताओ से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा सभी कार्यक्तताओ का भी तहे दिल से आभार है l
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का लड्डुओ से तौल कर ऐतिहासिक स्वागत
छग भाजपा में नव नियुक्त अध्यक्ष अरुण साव का प्रथम रायगढ़ नगर आगमन पर कोतरा रोड स्थित महाराणा प्रताप चौक में जिला भाजपा के मार्गदर्शन पर जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष अरुण कातोरे द्वारा लड्डुओ से तौल कर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही बाजे गाजे आतिश बाजी भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद,जय भाजपा तय भाजपा के गगन भेदी नारों से लाडले प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का स्वागत किया गया l
इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल सहित वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद थे l भाजपा रथ में सवार प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भाजयुमो की बाइक रैली साई मंदिर स्थित पदयात्रा स्थल लेकर रवाना हुई l इस स्वागत आयोजन के दौरान जिला महामंत्री सनत नायक, ज़िला मंत्री मनोरंजन साहू, लक्ष्मी वैष्णव, उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष जय डनसेना, जिला संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ गौतम चौधरी, राजेन्द्र दीवान, ज्ञानू मोदी, गगन कातोरे मोजूद रहे l
स्वागत आयोजन में विशेष रूप से अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, पूर्व विधायक जवाहर नायक, प्रदेश भाजपा कार्य समिती सदस्य गुरुपाल भल्ला, महामंत्री अरुण धर दीवान, सतीश बेहरा, प्रदेश युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य विकास केडिया सहित भारी संख्या में कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
पदयात्रा में शामिल प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जगह जगह स्वागत
साई मंदिर में माथा टेकने के बाद परिवर्तन यात्रा ढीमरा पुर पहुंची जहां एस सी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश रात्रे ने यूवाओ एवम महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत करते हुए नारे बाजी की l इसके बाद जोहल पैलेश के समीप रायगढ़ शहर मंडल युवा मोर्चा महिला मोर्चा की टीम सहित पार्षद खुलू सारथी नब्बू खान ईश कृपा तिर्की सुरेंद्र निषाद ने भव्य स्वागत किया l गौशाला चौक में पार्षद अशोक यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने लाडले नेता अरुण साव का स्वागत किया l
घड़ी चौक में परदेशी मिरी जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य नवधा मिरी पार्षद जूट मिल महिला मंडल अध्यक्ष रीता देवी निषाद पुक राम ने भव्य स्वागत किया l हंडी चौक में सोशल मीडिया जिला संयोजक शक्ति अग्रवाल ने स्वागत किया l वही नगर उपाध्यक्ष अंकुर गोरख जुट मिल महामंत्री अविनाश चौहान के नेतृत्व में तीन सौ लोगो ने भाजपा प्रवेश किया l
सिटी कोतवाली के समीप युवा भाजपा नेता गौतम अग्रवाल के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया l गौरीशंकर मंदिर चौक में भाजपा नेता अनूप रतेरिया नगर उपाध्यक्ष अधीश रतेरिया द्वारा फूलो की वर्षा के जरिए भव्य स्वागत किया गया वही इतवारी बाजार के समीप पार्षद कालू कंकारवाल के नेतृत्व में फूल छिड़क कर भव्य स्वागत किया गया l गोपी टाकीज के समीप पूर्व सभापति सुरेश गोयल के भव्य अभिनंदन किया वही शहीद चौक में भी जुट मिल मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया है l
पदयात्रा में शामिल पदाधिकारी
पूर्व विधायक विजय अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी दिबेश सोलंकी मुक्तिनाथ बबुआ पूर्व अध्यक्ष जवाहर नायक जगन्नाथ पाणी ग्राही युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत अल्पसंखयक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सकील मोहम्मद पूर्व विधायिका केरा बाई मनहर पूर्व विधायिका सुनीति राठिया भाजयुमो अध्यक्ष विनायक पटनायक महामंत्री सूरज शर्मा विवेक रंजन सिन्हा बृजेश गुप्ता महेश साहू कोशलेश मिश्रा कमल गर्ग देवेंद्र प्रताप गोकुल पटनायक
श्रीमती गोपिका गुप्ता मुकेश जैन श्रीमती लिनव राठिया श्रीमती शांता साय पंकज कंकरवाल विकास केडिया मनोज प्रधान गोपाल अग्रवाल अशोक डन सेना मुरली पटेल ज्योति पटेल अजय जवाहर नायक गौतम चौधरी राजेश प्रसाद निकुंज शर्मा जीवर्धन चौहान राघवन पदुम लाल प्रजा सोमेश साहू महेश शुक्ला असलम हुसैन शशि भूषण चौहान सुभाष पांडे शीनू राव अफरोज डायमंड दिलराज जितेंद्र निषाद
साहिल मनिहार ज्ञानेश्वर गौतम सुशीला चौहान आरती सिंह त्रिवेणी डहरे सावित्री मिश्रा मीनाक्षी मेहर मीरा जोलेहे सविता चौहान शीला तिवारी पिंकी पंडा वंदना केशर वानी महरूनिषा शोभा शर्मा आशिया बानो बेबी ठाकुर सुमित्रा चौहान बीना विश्वास भावना सावरकर कौशल्या राजपूत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे रायपुर से आए पदाधिकारी प्रदेश प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास नलनिश ठोकने भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोर मढ़े मोजूद थे l