रायपुर (newst t 20)। ❤️🌑राज्यपाल ने चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा को पद की शपथ दिलाई,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ के हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के पद पर नवनियुक्त जस्टिस रमेश सिन्हा को राजभवन में राज्यपाल हरिचंदन ने 15वें चीफ जस्टिस के पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई और उन्हें राष्ट्रपति द्वारा जारी मूल वारंट की प्रति भी सौंपी।राज्यपाल हरिचंदन एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ के उपरांत चीफ़ जस्टिस रमेश सिन्हा को पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर मंत्रीगण रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर,प्रेमसाय सिंह टेकाम,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह,बृजमोहन अग्रवाल एवं कुलदीप जुनेजा भी उपस्थित रहे।शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने किया।इस अवसर पर चीफ जस्टिस की धर्मपत्नी श्रीमती शालिनी सिन्हा,राज्यपाल के सचिव अमृत खलको तथा उनके साथ वरिष्ठ अधिकारीगण श्रीमती रेणु पिल्ले,सुब्रत साहू,डीजीपी अशोक जुनेजा,महाधिवक्तासतीशचन्द्र वर्मा,हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरविंद वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

❤️🌑धमतरी-नगरी के सुगन्धित दुबराज से महकता विदेश,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में धमतरी ज़िले के नगरी के सुगन्धित दुबराज चांवल-धान की महक विदेशों के बाज़ारों में फैल रही है क्योंकि नगरी के दुबराज को जीआई(भौगोलिक संकेतक)टैग मिला है।गौरतलब है कि नगरी की मिट्टी से दुबराज में महक व स्वाद बढ़ता है,जिसे लोग चाव से खाना पसंद करते हैं।नगरी के दुबराज को जीआई टैग मिलने किसानों में भी परिश्रम की महक बढ़ने लगी है।बीते कई सालों से नगरी का दुबराज अपने देश में काफी प्रसिद्धि कमा चुका है और अब जीआई टैग मिलने से विदेशों के बाज़ार में दुबराज की धमक-चमक-महक लगातार बढ़ती जा रही है।लोगों का मानना है कि दुबराज की वजह से धमतरी का नाम भी विदेशों में अपनी जड़ें जमाएगा।

❤️🌑फोरलेन सड़क निर्माण में पहली बार साँपों की आवाजाही के लिए पाइप लगेंगे,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ की ऊर्जा नगरी कोरबा में नेशनल हाइवे की इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है,जिसमें पहली बार सांपों की आवाजाही के लिए प्रत्येक 500 मीटर पर पाइप लगाए जाएंगे।इसके साथ ही किनारे पर छोटे जीवों के लिए कम ऊंचाई वाले 4×4 फीट के प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे।भारत माला प्रोजेक्ट के लिए इसके ड्राइंग तैयार कर लिए गए हैं।गौरतलब है कि कोरबा में उरगा से जशपुर के पत्थलगांव के बीच 87 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण 1955 करोड़ की लागत से किया जाएगा।हाइवे के लिए सर्वाधिक जंगल की ज़मीन ली जा रही है।बताते हैं पूरे इलाके में हाथियों की आवाजाही भी है और जशपुर के तपकरा में सांपों की बहुतायत है,इसलिए इसे नागलोक कहा जाता है।इस मार्ग पर सांपों के गाड़ियों के चक्के के नीचे आने से कुचले जाते हैं।अब इन सांपों को बचाने के लिए हाइवे के प्रस्ताव में अंडर पास व ओवरपास बनाने के साथ ही सांपों की आवाजाही के लिए सड़क के नीचे पाइप लगाने और प्लेटफार्म बनाना प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।इसका उद्देश्य यही है कि सांपों को कुचलने से बचाने के साथ ही हाथियों व अन्य जानवरों की आवाजाही हो सकें।इसके लिए 11 अंडरपास बनाए जाएंगे।

❤️🌑महासमुंद पुलिस ने 2 करोड़ का हज़ार किलो गांजा पकड़ा,,,,,

ओडिसा से होने वाली गांजा की तस्करी अभी भी बेलगाम है।हमर छत्तीसगढ़ के महासमुंद में जिला पुलिस ने ओडिसा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश के लिए तस्करी कर ले जाते हुए 2 करोड़ 10 लाख रुपए कीमत का 1050 किलो गांजा पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है।गांजा तस्करी के इस मामले में महासमुंद ज़िला पुलिस ने मध्यप्रदेश में पन्ना ज़िले के निवासी पप्पू यादव व लीलाधर यादव को गिरफ्तार किया है।पुलिस को मुखबिर से मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली थी।जांच-पड़ताल में एक ट्रक जो तरबूजों से लदा हुआ था,उसकी चेकिंग में गांजा का खुलासा हुआ।पुलिस ने चेकिंग के काम सरायपाली चेक पोस्ट पर किया।आरोपियों ने गांजा को बोरियों में भरकर तरबूजों के बीच छुपा रखा था।

❤️🌑कोरबा के “बालको” में मनाया गया “हैप्पीनेस वीक”,,,,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ की ऊर्जा नगरी कोरबा में वेदांता समूह के भारत एल्युमिनियम कम्पनी(बालको) ने अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता सप्ताह 20 से 26 मार्च तक हैप्पीनेस वीक मनाया गया।कम्पनी ने कर्मचारियों के बीच मनोबल बढ़ाने और सकारात्मक कार्य वातावरण बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिसमें कर्मचारियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।कर्मचारियों को विज़न बोर्ड बनाने और पूल लंच आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।इन सभी कार्यक्रमों में 2हज़ार से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया।बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने सम्बोधित किया और कहा कि बालको कुशल प्रबंधन,बेहतर कार्य वातावरण बनाने की दिशा में संकल्पित है।कर्मचारियों को उनकी भलाई और खुशहाली के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया है।बताया गया है कि बालको को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

❤️🌑खेलअकादमी बिलासपुर की बालिका तुलेश्वरी खुसरो ने जीता तीरंदाजी में गोल्ड,,,,,,

भारतीय खेल प्राधिकरण एवं प्रदेश आर्चरी असोसिएशन द्वारा आयोजित महिलाओं की दस का दम तीरंदाजी प्रतियोगता में खेल अकादमी बिलासपुर की बालिका तुलेश्वरी खुसरो ने गोल्ड मैडल जीता है।यह इस बात का प्रमाण है कि वर्ष 2023 में स्थापित खेल अकादमियों में खिलाड़ियों को कितनी उच्च सविधाएँ प्रदान की जारही है।खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों ने ग्राम शिवतराई के स्थापित तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की बालिका तुलेश्वरी खुसरों ने दस का दम प्रतियोगिता में इंडियन राउंड में 656 अंक हासिल कर गोल्ड मैडल प्र्र कब्ज़ा किया।इसके साथ ही अकादमी की खिलाड़ी दिव्या यादव ने 647 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान मिला है।

❤️🌑देश व मध्यप्रदेश के सिवनी शहर के चर्चित युवा शायर मिनहाज कुरैशी फरमाते हैं,,//”रोज़ दिखावा करते हैं जो अपने खोखले नारों में,,डर है कहीं अहंकार में ना जल जाएं अंगारों में–आदर्शों की बलि चढ़ाकर अपने स्वार्थ की भट्टी में,,नाच वो नँगा नाच रहे हैं सत्ता के गलियारों में”,,,,//❤️🌑

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *