
नारायणपुर – कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) के तहत योग्य एवं अनुभवी चिकित्सा अधिकारियों की संविदा नियुक्ति के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में 18 अगस्त को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर में प्रस्तुत किए जा सकता है।
निर्धारित समय के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। पद के लिए आवेदकों को शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर चयनित किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नारायणपुर के सूचना पटल एवं जिले की आधिकारिक वेबसाइटhttps://narayanpur.gov.in/ पर अवलोकन किया जा सकता है।

