बलरामपुर। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम आसनपानी में गांजा की खेती करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अरोपीत खोइरो नागवंशी ( 51) तथा मंगना नागवंशी (47) को थाना कुसमी व थाना शंकरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम द्वार अलग-अलग कार्रवाई की गई है। आरोपितों के पास से 184 नग गांजा का पौधा बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक जितेन्द्र जायसवाल को सूचना मिली कि ग्राम आसनपानी चैनपुर में दो लोगों के द्वारा गांजा की खेती की जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी कुसमी द्वारा निरीक्षक जितेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में थाना कुसमी एवं थाना शंकरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम तैयार कर ग्राम आसनपानी चैनपुर में दबिश दी गई।
संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम आसनपानी चैनपुर के पास पहुंचकर कार्रवाई की गई। ग्राम आसनपानी के खोइरो नागवंशी के बाड़ी से 79 नग एवं मंगना नागवंशी के बाड़ी से 105 नग गांजा का पौधा बरामद किया गया।दोनों के द्वारा अलग-अलग बाड़ी में पौधा लगाया गया था। दोनों आरोपितों के द्वारा अपने-अपने बाड़ी में गांजा की खेती करना पाए जाने पर दोनों आरोपितों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बयान लिया गया। गांजा के पौधे तैयार हो गए थे। कार्रवाई में थाना प्रभारी कुसमी निरीक्ष जीतेन्द्र जयसवाल के साथ विरासत कुजूर, बालेश्वर महानंदी, प्रधान आरक्षक प्रांजुल कश्यप, फूलसाय पावले, शैलेन्द्र सिंह, मूलधर पैकरा, कामेश्वर, अमर मृघा, सरिता एक्का, प्रमोद कुमार व राजेंद्र भगत सक्रिय रहे।