
रायगढ़ जिले में अवैध नागरिकों पर पुलिस का शिकंजा
रायगढ़ जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जूटमिल थाना क्षेत्र के कोडातराई गांव में दो पाकिस्तानी नागरिकों को फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

याकूब शेख के मकान में रह रहे थे पाकिस्तानी नागरिक
सूचना मिलने पर जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए टीम के साथ दबिश दी। पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम इफ्तिखार शेख और अर्मिश शेख हैं, जो पाकिस्तान के कराची के रहने वाले हैं और बिना भारतीय नागरिकता लिए रायगढ़ में रह रहे थे।
फर्जी तरीके से बनवाया मतदाता पहचान पत्र
जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों ने भारतीय निर्वाचन आयोग के फॉर्म-6 में गलत जानकारी देकर फर्जी मतदाता पहचान पत्र और अन्य भारतीय दस्तावेज तैयार कराए थे। मौके पर उनके पास से पाकिस्तान का पासपोर्ट, वैध वीजा (LTV प्रकार), फर्जी वोटर आईडी और बैंक पासबुक बरामद किए गए।
गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मामला, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इफ्तिखार शेख और अर्मिश शेख के खिलाफ थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 152/2025 धारा 199, 200, 419, 467, 468, 34 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की बड़ी सफलता, जांच अभियान जारी
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशांत राव के साथ उप निरीक्षक गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, मोहम्मद दिलदार कुरैशी, आरक्षक सुशील यादव और नरेश रजक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रायगढ़ जिले के अन्य थानों में भी इसी तरह की सघन जांच अभियान लगातार जारी है।
