
जयंती स्टेडियम में लगेगा शिवभक्तों का भव्य मेला, 30 जुलाई से होगी शुरुआत
भिलाई। इस पवित्र सावन माह में भिलाई एक बार फिर शिवधाम का रूप धारण करने जा रहा है। देश के प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा जी इस वर्ष भी शिव महापुराण कथा लेकर भिलाई आ रहे हैं। हर हर महादेव के जयकारों से गूंजेगा पूरा शहर और हजारों श्रद्धालु इस आध्यात्मिक अनुभव का हिस्सा बनेंगे।
शिव महापुराण कथा का आयोजन विवरण
-
तिथि: 30 जुलाई 2025 से
-
स्थान: जयंती स्टेडियम, भिलाई
-
समय: प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक
भक्ति और अध्यात्म से जुड़ेगा भिलाई
पिछले वर्ष की शिव कथा की दिव्यता आज भी लोगों के मन में जीवित है। इस बार भी भिलाई में श्रद्धा, आस्था और ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धालुओं को एकत्र करेगा, बल्कि पर्यटन और संस्कृति को भी नया आयाम देगा।

