
कपड़ा शोरूम में चोरी, CCTV ने खोला राज
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में स्थित प्रसिद्ध कपड़ा शोरूम “श्री शिवम” में हुई 30 लाख रुपए की चोरी का खुलासा हो गया है। इस हाई-प्रोफाइल केस में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी शोरूम का ही कर्मचारी निकला, जिसने चोरी की साजिश रची थी।

CCTV फुटेज में नजर आया बुर्खा पहने चोर
चोरी की इस वारदात को बड़े ही प्लानिंग से अंजाम दिया गया था। आरोपी ने पहचान छुपाने के लिए बुर्खा पहन रखा था। वह रस्सी के सहारे शोरूम की छत से नीचे उतर रहा था, तभी रस्सी टूटने से गिर पड़ा और उसका पैर टूट गया। यही चोट बाद में उसके पकड़े जाने की वजह बनी।
पुलिस जांच में टूटी टांग बनी सुराग
पुलिस को शोरूम में काम करने वाले राजेश टंडन पर शक हुआ क्योंकि उसका पैर टूटा हुआ था। जब उसकी मोबाइल लोकेशन जांची गई, तो वह वारदात के समय शोरूम के आसपास ही मिली। सख्ती से पूछताछ करने पर राजेश ने पूरी सच्चाई उगल दी।
मामा और दोस्तों की मिलीभगत से रची गई साजिश
राजेश ने अपने मामा परमेश्वर बघेल, दोस्त सुरेश दीवान और मोहनीश श्रीवास्तव के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था। शोरूम बंद होने के बाद वह स्टोर रूम में छिप गया और फिर कैश काउंटर से 30 लाख रुपए उड़ा लिए। गिरने के बाद साथी उसे सहारा देकर कार तक ले गए।
17 लाख कैश और गाड़ियां जब्त, पूछताछ जारी
पुलिस ने आरोपियों से करीब 17 लाख रुपए नकद, 2 कार, 1 एक्टिवा स्कूटर, 1 पल्सर बाइक और 4 मोबाइल जब्त किए हैं। ASP कीर्तन राठौर ने बताया कि बाकी रकम की रिकवरी के लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा।
