बिलासपुर। बाराद्वार में बाप बेटे ने चाकू से गोदकर एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया। इलाज के दौरान बिलासपुर के सिम्स चिकित्सालय में युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बाराद्वार निवासी 19 वर्षीय सिद्धेश्वर पटेल का गांव के ही संतोष दास महंत की बेटी से फोन पर बातचीत होती थी। इसे लेकर बेटी के परिवार वाले उससे और युवक से नाराज थे। पिता और उसके परिवार के दूसरे लोगों ने सिद्धेश्वर को चेतावनी दी थी कि वह उसकी बेटी से दूर रहे। बताया जाता है कि इसके बाद सिद्धेश्वर ने लडक़ी से मिलना बंद कर दिया था लेकिन फोन पर उनकी बातचीत होती थी।

पुलिस के मुताबिक 6 अप्रैल की शाम को सिद्धेश्वर पटेल गांव की दुकान में घरेलू सामान लेने के लिए गया था। इसी दौरान संतोष दास महंत ने वहां पहुंचकर सिद्धेश्वर पर आरोप लगाया कि वह उसकी बेटी को परेशान करता है। युवक ने सफाई देने की कोशिश की कि मैं फोन नहीं करता हूं वही फोन करती है। थोड़ी देर में उसका बेटा विमल दास महंत भी चाकू लेकर वहां पहुंच गया। दोनों में सिद्धेश्वर को पकड़ कर चाकू से कई वार किए। इससे सिद्धेश्वर की पेट, छाती व हाथ में चोट आई और खून निकलने लगा।

सिद्धेश्वर के चाचा छत राम उसे तुरंत जांजगीर जिला अस्पताल लेकर आए। हालत गंभीर होने के कारण 6 अप्रैल को ही रात में उसे सिम्स चिकित्सालय बिलासपुर लाकर भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सिद्धेश्वर की शुक्रवार की शाम मौत हो गई। पुलिस ने चाकूबाजी की घटना के बाद ही आरोपी बाप और बेटे को धारा 307 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया था। कल उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया था। अब उनके विरुद्ध धारा 302 के बाद अपराध दर्ज किया गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *