भिलाई। पावर हाउस सर्कुलर मार्केट में बीती रात बड़ी घटना होते-होते रह गई। एक युवक दुकान को उड़ाने सिलेंडर में वायर बांधकर घुस गया। व्यस्त बाजार में इस तरह की हरकत से अफरा तफरी मच गई। युवक ने पहले ग्राहकों को बाहर निकाला और उसके बाद धमाका करने अंदर घुस गया। यह देखने के बाद संचालक व युवक मे हाथापाई भी हुई। सूचना मिलने पर छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लेकर चली गई।

छावनी थाना क्षेत्र स्थिति सर्कुलर मार्केट पावर हाउस स्थित अभिषेक ज्वेलर्स की दुकान की यह घटना है। रविवार रात को दुकान में ग्राहकों की काफी भीड़ लगी थी। इस दौरान एक युवक गैस सिलेंडर में वायर बांध कर पहुंचा। उसने दुकान में घुसने से पहले सभी ग्राहकों को बाहर निकल जाने कहा। वह कह रहा था कि दुकान को उड़ाना है सभी बाहर निकल जाओ। इसके बाद वह भारी भरकम सिलेंडर के साथ दुकान में घुस गया। युवक साथ में एक सिरींज भी लाया था।

यह देख अभिषेक ज्वेलर्स के संचालक पवन सोनी सकते में आ गए। काउंटर छोड़ कर युवक को पकड़ लिया। इस दौरान चिल्ला रहा था कि यह दुकान मेरी है। इसके बाद संचालक व युवक के बीच हाथापाई हो गई। इसके बाद युवक दुकान संचालक को सीरिंज चुभाने की कोशिश भी कर रहा था। मौके से दुकान संचालक ने छावनी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। छावनी पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है और इसी वजह से उसने ऐसी हरकत की।

हालांकि जानकारी यह भी मिली है कि जिस युवक को छावनी पुलिस मानसिक बीमार बता रही है दरअसल दुकान उसके पिता की थी। युवक का कहना था कि दुकान खरीदने के बाद संचालकों ने पूरे पैसे नहीं दिए। बकाया राशि नहीं दे रहे थे इस लिए वह दुकान ब्लास्ट करने पहुंचा था। वहीं दुकान संचालक का कहना है उसने पूरे रुपए दे दिए हैं। हालांकि इस पूरे मामले में एक बड़ी दुर्घटना टल गई है। यदि युवक अपने मंसूबे में कामयाब हो जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी।

इस मामले में सीएसपी छावनी आईपीएस प्रभात कुमार ने बताया कि आपसी लेन देन के विवाद में डराने के लिए युवक सिलेंडर लेकर पावरहाउस की ज्वेलरी दुकान में पहुंचा था। सिलेंडर खाली मिला है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। युवक की मंशा और तकनीकी जानकारी पर जांच की जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *