भिलाई। दुर्ग जिले के धमधा क्षेत्र में लकड़बग्घे की आहट ने दहशत फैला रखी है। आबादी के बीच लकड़बग्घे के हमलों ने लोगों में डर पैदा कर दिया है। लकड़बग्घों के हमले से क्षेत्र में दो मवेशियों की मौत हो चुकी है और 6 से ज्यादा पशु घायल भी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक से ज्यादा की संख्या में लकड़बग्घे हो सकते हैं।

फिलहाल इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गई है और वन विभाग ने लकड़बग्घों पर नजर रख रही है। मिली जानकारी के अनुसार धमधा क्षेत्र में जंगल से निकलकर कुछ लकड़बग्घों का समूह आबादी के बीच पहुंच गया है। मवेशियों व अन्य पशुओं को यह लकड़बग्घे अपना शिकार बना रहे हैं। आबादी क्षेत्र में मवेशियों का शिकार करने से लोगों में भय व्याप्त हो गया है।

दहशत इतनी है कि लोगों ने रात में घर से निकलना बंद कर दिया है। वहीं ग्रामीणों ने रात में पहरे की तैयारियां कर ली है। धमधा नगर पंचायत क्षेत्र में अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है। अब तक लकड़बग्घों के हमले से दो पशुओं की मौत हो गई और 6 से ज्यादा घाययल बताए जा रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को सावधान रहने का निर्देश दिया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *