कैंसर से पीड़ित टाटा स्टील इंजीनियर ने की परिवार सहित आत्महत्या – एक ही घर से 4 शव बरामद...

घर से दुर्गंध आने पर खुला राज, कमरे में एक साथ लटके मिले चारों शव

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टाटा स्टील गम्हरिया में कार्यरत सीनियर मैनेजर कृष्ण कुमार (40) ने कैंसर से जूझते हुए अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की रात आदित्यपुर के चित्रगुप्त नगर स्थित घर में चारों के शव फंदे से लटके मिले।

मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम

पड़ोसियों ने जब घर से तेज दुर्गंध महसूस की तो पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा तोड़ने पर पुलिस को चार शव एक ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटके मिले। पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की। मृतकों की पहचान कृष्ण कुमार, पत्नी डोली देवी, 13 वर्षीय बेटी पूजा और 6 वर्षीय बच्ची मैया के रूप में हुई है।

कैंसर की थर्ड स्टेज से जूझ रहे थे कृष्ण कुमार

परिजनों ने बताया कि कृष्ण कुमार हाल ही में मुंबई से कैंसर का इलाज कराकर लौटे थे। उन्हें थर्ड स्टेज का कैंसर था और डॉक्टरों ने कीमोथेरेपी की सलाह दी थी। इसके लिए उन्होंने टाटा स्टील कंपनी में आवेदन भी किया था। इलाज के तनाव और बीमारी के चलते पूरा परिवार मानसिक तनाव में था।

आखिरी बार बुधवार शाम दिखे थे चारों

पड़ोसियों के अनुसार, बुधवार शाम के बाद से परिवार के किसी सदस्य ने घर से बाहर कदम नहीं रखा था। शुक्रवार रात करीब 10 बजे पुलिस ने शव बरामद किए। पुलिस को शक है कि गुरुवार की रात को ही आत्महत्या की गई होगी।

अवसाद में था पूरा परिवार, किसी से नहीं कर रहे थे बात

पड़ोसियों और परिजनों का कहना है कि मुंबई से लौटने के बाद से ही पूरा परिवार गहरे अवसाद में था। उन्होंने बाहर वालों से बातचीत तक बंद कर दी थी। माना जा रहा है कि बीमारी और मानसिक तनाव ने उन्हें यह खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *