भिलाई / भिलाई शहर के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब उम्दा और पथर्रा रोड के बीच एक अधजली लाश मिली। रविवार सुबह हथखोज की ओर जाने वाले राहगीरों ने झाड़ियों में जली हुई लाश देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी।

फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, हत्या के बाद जलाने का शक

घटना की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई थाना की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को बुलाया गया। सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या के बाद शव को जलाने का लग रहा है। जांच के दौरान मृतक के शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं, जो हिंसक हमले की ओर इशारा कर रहे हैं।

शव की नहीं हो सकी पहचान, क्राइम ब्रांच जांच में जुटी

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को सुपेला मरचुरी भेज दिया है। पुरानी भिलाई थाना और क्राइम ब्रांच की टीम इस रहस्यमयी हत्याकांड की जांच में जुट गई है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

जांच में खुल सकते हैं बड़े राज

इस वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं:

  • क्या यह पूर्व नियोजित हत्या थी?

  • शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई?

  • क्या इसमें और लोग शामिल हैं?

पुलिस की गहन जांच के बाद कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *