भिलाई नगर। उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ द्वारा 46वी जुनियर बालिका राष्ट्रीय हैंडबाल चैम्यिपनशिप का आयोजन ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल, जल्हुपुर, वाराणसी (उ.प्र.) में 16 से 20 दिसम्बर तक हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में किया गया है। उक्त जुनियर बालिका राष्ट्रीय हैंडबाल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य जुनियर बालिका वर्ग की 18 सदस्यीय (16 खिलाड़ी, 1 प्रशिक्षक एवं 1 प्रबंधक) टीम भाग लेगी।

समीर खान महासचिव छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य की जुनियर बालिका हैंडबाल टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन 19 नवम्बर (रविवार) को दोपहर 2:00 बजे से हैंडबाल कॉम्प्लेक्स सेक्टर-4, भिलाई में किया है। उक्त चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु बालिका खिलाड़ियों की आयु 01.01.2004 या उसके बाद की होनी चाहिये। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की मूल प्रति एवं फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है साथ ही खिलाड़ियों को अपने -अपने स्कूल के प्राचार्य से एलिजीबिलिटी फॉर्म (Eligibility Form ) को सील एवं हस्ताक्षर कराकर लाना अनिवार्य है। चयन स्पर्धा पश्चात चयनित संभावित जुनियर बालिका हैंडबाल खिलाड़ियों का 21 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हैंडबाल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4, भिलाई में किया जाना प्रस्तावित है।

छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ से मान्यता प्राप्त समस्त जिला / नगर निगम / इकाई हैंडबाल संघ से अनुरोध है कि वह अपने जिला/ नगर निगम / इकाई के उत्कृष्ठ जुनियर बालिका हैंडबाल खिलाड़ियों को चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु भेजने का कष्ट करें। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले जुनियर बालिका खिलाड़ी 19 नवम्बर को दोपहर 1:30 बजे तक हैंडबाल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4, भिलाई में पंजीयन हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *