गरियाबंद। जिले के जिन इलाकों के किसानों ने सूखा से फसल प्रभावित बता कर समर्थन मूल्य में धान नही बेचने का एलान किया है उसी इलाके में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए डंप किए गए 525 बोरी धान के साथ 3 पीकअप वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की है. दरअसल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशासनिक अमला व्यस्त था, जिसका धान तस्करों ने खुलकर फायदा उठाया। देवभोग,उरमाल, गोहरापदर इलाके में ओडिशा से धान की भारी मात्रा में अवैध परिवहन शुरू हो गया था।

आज तड़के 4 बजे से एसडीएम अर्पिता पाठक ने नवरंगपुर जिला से लगे ओडिशा सीमा को जोड़ने वाले बरही रास्ता निरीक्षण पर निकली थी. रास्ते में धान के अवैध परिवहन की आशंका के आधार पर तीन पिकअप वाहन को जब्त किया। एस डी एम पाठक ने बताया कि पिकअप क्रमांक CG 04 NP 2711 में 50 बैग धान वाहन चालक तुलसी बीसी से, CG 03 के 9673 वाहन चालक जितेंद्र नागेश से 60 बैग धान, OD 08T 1909 के चालक छ्बीलाल से 50 बैग धान समेत वाहन को जप्त किया गया है, तीनों वाहन में धान के परिवहन के दरमियान टोकन जैसे जरूरी दस्तावेज नहीं मिले। जिसे जब्त कर पटवारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *