
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो मजदूरों की जान ले ली। घटना सिसरिंगा घाटी के पास हुई, जहां सीमेंट और गिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत
रविवार दोपहर रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसरिंगा घाटी में ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजू टोप्पो और संदीप बड़ा के रूप में हुई है, जो रिश्ते में जीजा-साले थे। दोनों गणेशपुर गांव से मजदूरी करने आए थे और वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।

कैसे हुआ हादसा? जानिए प्रत्यक्षदर्शियों से
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक परमेश्वर यादव घाटी की ढलान से ट्रॉली नीचे उतार रहा था। ट्रॉली में भारी मात्रा में गिट्टी और सीमेंट लदा हुआ था, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया। ट्रैक्टर सड़क से फिसलकर खेत में जा गिरा और ट्रॉली पलट गई। दोनों मजदूर ट्रॉली के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में पसरा मातम
घटना की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इस हादसे से गणेशपुर और सिसरिंगा घाटी क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। परिजन बेसुध हैं और ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा और न्याय की मांग की है।
फरार चालक पर केस दर्ज, जांच जारी
धरमजयगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दी गई है। शुरुआती जांच में ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी तकनीकी जांच की जा रही है।
