बिलासपुर। वैसे तो गुंडों का सड़क पर नंगा नाच बिलासपुर के लिए कोई नया नहीं है। मगर कल 26 जनवरी को बिलासपुर में जो हुआ, उससे वहां के जिम्मेदार लोगों को शर्म आई या नहीं, गणतंत्र जरूर शर्मा गया होगा। देश भक्ति की आड़ में दो पक्ष सड़क पर भीड़ गए। वो भी हाई कोर्ट के करीब। इससे भी बड़ा शर्मनाक ये कि पुलिस गिड़गिड़ाती रही, भईया झगड़ा मत करो…झगड़ा करना ठीक नहीं। पुलिस वाले भी गुस्से का शिकार हुए।
बेचारों को गालियां खाने को मिली। दरअसल, न्यायधानी में रैली निकाल रहे दो पक्षों के युवा आपस में भिड़ गए। यह वारदात तब हुई जब गणतंत्र दिवस के मौके पर दो पक्षों के युवा डीजे रैली निकाल रहे थे। इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों में झूमा- झटकी के बाद मारपीट हो गई। एक ग्रुप ने दूसरे ग्रुप की पिटाई कर दी। गणतंत्र दिवस के मौके पर न्यायधानी में कई जगह रैली निकाली गई।
चकरभाठा थाना क्षेत्र में भी डीजे के साथ युवाओं के ग्रुप में रैली निकाली थी। इसी दौरान चकरभाठा थाना क्षेत्र के नयापारा ओवर ब्रिज के पास दोपहर तकरीबन 12:30 से 1:00 बजे के बीच रैली निकाल रहे दो गुट आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झूमाझटकी हो गई। दोनों पक्ष के युवा आपस में भिड़ गए और जमकर लात मुक्के चले। घटना का थोड़ी देर का वीडियो सामने आया है। जिसमें दोनों पक्ष के युवा आपस में भीड़ते दिख रहे हैं।
बताया जाता है कि चकरभाठा थाना क्षेत्र में फायर गैंग चलता है। जिसके युवाओं ने दूसरे पक्ष के युवाओं पर डीजे रैली के दौरान अपनी दहशत कायम करने के लिए हमला बोल दिया। इस दौरान दूसरे पक्ष के युवा कमजोर पड़ गए और इधर से उधर भागने लगे। फायर गैंग उन पर हावी होता रहा और लगातार उन पर हमला करता रहा। वीडियो में एक युवक को मारकर नाली के पास धकेलने का भी फुटेज सामने आया है।
फायर ग्रुप युवक की चारों तरफ से घेरकर जमकर पिटाई कर रहा है। इस दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी भी मौजूद थी। जिसने हस्तक्षेप कर युवक को बचाया और ग्रुप के लीडर को जमकर फटकार लगाई। वीडियो में सुना जा सकता है कि किसी वर्मा नाम के युवक को पुलिसकर्मी विवाद करने पर डपट लगा रहे हैं।
चकरभाठा टीआई भारती मरकाम ने बताया कि “गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में चकरभाठा में दो समूहो द्वारा अलग अलग रैली अलग अलग दिशा में दिन में करीबन 12.30 बजे निकली थी। जिसमें से एक समूह जो चकरभाठा ओव्हरब्रीज से नयापारा चौक तरफ एवं दूसरा समूह नयापारा चौक से चकरभाठा मेन रोड मार्केट की तरफ अलग अलग अपना अपना DJ बजाते हुये निकले जो आपस में हनुमान मंदिर के पास आपस में भिड़ गए। टीआई ये नहीं बता पाए कि जब रैली निकाली जा रही तो उसके साथ फोर्स क्यों नहीं लगाई गई।