
रेलवे ने रथयात्रा के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक और राहतभरी घोषणा की है। गोंदिया से खुर्दारोड के बीच चलने वाली रथयात्रा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (08893/08894) को 5 फेरों के लिए चलाया जाएगा।
रथयात्रा के अवसर पर खास रेल सेवा
भारतीय संस्कृति के एक भव्य पर्व रथयात्रा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन गोंदिया और खुर्दारोड के बीच पांच फेरों में चलाई जाएगी, जिससे ओडिशा के पुरी में होने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

यह रहे विशेष ट्रेन के चलने की तारीखें
-
गोंदिया से चलने की तारीखें: 26, 28, 30 जून एवं 2 और 5 जुलाई 2025
-
खुर्दारोड से चलने की तारीखें: 28, 29 जून एवं 1, 3 और 7 जुलाई 2025
कोच संरचना में क्या रहेगा खास?
इस विशेष ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे:
-
2 एसएलआरडी (SLRD) कोच
-
6 सामान्य श्रेणी कोच
-
7 स्लीपर कोच
-
1 एसी-थ्री (3AC) कोच
-
2 एसी-टू (2AC) कोच
गोंदिया–खुर्दारोड ट्रेन (08893) की विस्तृत समय-सारणी
गोंदिया से दोपहर 13:30 बजे रवाना होकर, यह ट्रेन डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, टिटलागढ़, बालांगीर, सम्बलपुर, अंगुल होते हुए अगली सुबह 08:45 बजे खुर्दारोड पहुंचेगी। यह ट्रेन सभी प्रमुख स्टेशनों पर निर्धारित समय अनुसार ठहरेगी।
खुर्दारोड–गोंदिया ट्रेन (08894) की विस्तृत समय-सारणी
खुर्दारोड से सुबह 11:00 बजे चलक, यह ट्रेन भुवनेश्वर, कटक, अंगुल, सम्बलपुर, टिटलागढ़, रायपुर, दुर्ग होते हुए अगली सुबह 04:15 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
रथयात्रा का महत्व और श्रद्धालुओं के लिए तोहफा
रथयात्रा विशेष रूप से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी को समर्पित होती है। यह आषाढ़ शुक्ल द्वितीया (इस वर्ष 27 जून 2025) को मनाई जाती है। रेलवे की यह पहल श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा देने के उद्देश्य से की गई है।
यात्रा से जुड़ी अहम बातें:
-
लंबी दूरी की यात्रा के लिए पर्याप्त स्लीपर व एसी कोच
-
समय पर आगमन और प्रस्थान की सुविधा
-
भीड़भाड़ वाले सीजन में आरामदायक यात्रा का भरोसा
