Raipur Crime: नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल

रायपुर में सोशल मीडिया पर हुई पहचान के बाद शातिर आरोपी ने युवती को बुलाया रायपुर, नशीला जूस पिलाकर किया रेप

रायपुर— छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक गंभीर आपराधिक मामला सामने आया है, जहां फेसबुक के जरिए दोस्ती करने वाले आरोपी ने युवती को नौकरी का झांसा देकर बुलाया, फिर नशीला जूस पिलाकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने घटना का अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करते हुए बार-बार दुष्कर्म किया। डीडी नगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कांकेर की युवती को पुलिस की नौकरी का लालच देकर बुलाया रायपुर

  • पीड़िता की पहचान कांकेर निवासी एक युवती के रूप में हुई है।

  • आरोपी चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा (उम्र 55 वर्ष) ने फेसबुक के जरिए दोस्ती की और खुद को पुलिस विभाग में कर्मचारी बताया।

  • 3 अक्टूबर 2024 को आरोपी ने युवती को रायपुर बुलाया और इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित एक खाली मकान में ले गया।

जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर किया गया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर धमकी

  • युवती को पीने के लिए जूस दिया गया, जिससे वह बेसुध हो गई

  • इस दौरान आरोपी ने दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया।

  • होश आने पर आरोपी ने युवती को बस में बैठाकर भेज दिया और घटना छुपाने की धमकी दी।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार करता रहा शोषण

  • कुछ दिनों बाद आरोपी ने पीड़िता को दोबारा रायपुर बुलाया।

  • इंकार करने पर अश्लील वीडियो भेजकर धमकाया और कहा कि वायरल कर दूंगा।

  • भय के कारण युवती रायपुर आती रही और आरोपी अलग-अलग स्थानों में जबरन शारीरिक शोषण करता रहा

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी गिरफ्तार

  • पीड़िता की शिकायत पर थाना डी.डी. नगर में FIR दर्ज की गई है:
    अपराध क्रमांक 275/25, धाराएं: 64(2), 296, 351(3), 115(2) बी.एन.एस.

  • वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर डीडी नगर पुलिस टीम ने आरोपी चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

  • पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान:

  • नाम: चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा

  • उम्र: 55 वर्ष

  • पता: इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, रायपुरा, डी.डी. नगर, रायपुर

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *