
रायपुर। छत्तीसगढ़ में जारी मूसलाधार बारिश ने न सिर्फ आम जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि रेल यातायात को भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी जलमग्न हो जाने के कारण कई ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है और यात्रियों को घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है।
भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में 10 सेमी से ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 10 जुलाई को मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। हालांकि 11 जुलाई से प्रदेश में वर्षा की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है।

-
दुर्ग में सर्वाधिक 13 सेमी बारिश दर्ज
-
अब तक औसतन 343.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 15% अधिक है।
मोंगरा डैम से छोड़ा गया पानी, शिवनाथ नदी उफान पर
भारी बारिश के कारण मोंगरा बांध से पानी छोड़ा गया, जिससे शिवनाथ नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। इससे कई कॉलोनियों और गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
क्षेत्रवार बारिश का विवरण (सेमी में):
-
बालोद: 12
-
अहिवारा: 10
-
धमधा, मंदिरहसौद, गंडई: 9
-
बोरई, अर्जुदा: 8
-
धरसींवा, डौंडीलोहारा, भखारा, पाटन, भिलाई: 7
-
रायपुर शहर, मारी बंगला, माना, खैरागढ़: 6
-
सरायपाली, आरंग, पामगढ़, राजनांदगांव समेत अन्य: 5
रेलवे प्रशासन के प्रयास जारी
रेलवे विभाग की ओर से बताया गया है कि पटरियों से पानी निकालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो सके।
