
मानपुर ब्लॉक में पुल निर्माण में घोटाले का खुलासा, लेकिन प्रशासन मौन
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। मानपुर ब्लॉक की कोहका और कुम्हारी ग्राम पंचायतों में पुल निर्माण में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार सामने आया है। कोहका के कांडे गांव और अंबागढ़ चौकी के करमरी गांव में घटिया निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। अब तक न तो किसी अधिकारी पर कार्रवाई हुई है और न ही जिम्मेदारों की पहचान की गई है।
20 दिन बाद भी नहीं सौंपी गई जांच रिपोर्ट
घटिया निर्माण का मामला सामने आने के बाद PWD विभाग के SDO को 10 दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अब 20 दिन बीत चुके हैं और रिपोर्ट अभी तक विभाग को नहीं सौंपी गई है। इससे साफ है कि SDO भ्रष्ट इंजीनियर और सचिव को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

15 लाख के पुल में दरारें, सेंटरिंग के बिना ढलाई
कोहका ग्राम पंचायत के कांडे गांव में 15 लाख की लागत से बने पुल में निर्माण मानकों की खुली अनदेखी की गई। यहां ढलाई मिट्टी से कर दी गई और सेंटरिंग तक नहीं लगाई गई। इससे पुल में जगह-जगह दरारें आ गई हैं और किसी भी समय हादसा हो सकता है।
ठेकेदार को फिर से दिया गया काम, सवालों के घेरे में प्रशासन
जब मामला उजागर हुआ तो ठेकेदार को नोटिस देकर केवल खानापूर्ति की गई। उल्टा, उसे दोबारा उन्हीं गड्ढों को भरने का मौका भी दिया गया। यह साफ इशारा करता है कि प्रशासन जनता के पैसों की बंदरबांट को नजरअंदाज कर रहा है।
विधायक ने की कार्रवाई की मांग, सांसद के करीबी ठेकेदार पर आरोप
स्थानीय विधायक ने साइड इंजीनियर और सचिव को निलंबित करने की मांग की है। उनका आरोप है कि ठेकेदार क्षेत्र के सांसद का करीबी है, इसी वजह से उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
