महासमुन्द। जिला महासमुन्द के सीमावर्ती नदियों से अवैध रेत (बालू) उत्खनन एवं परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे अवैध रेत उत्खनन, गिट्टी, पत्थर आदि की तस्करी एवं परिवहन करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। कि इसी तारत्म्य में कि पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के निर्देश पर दिनांक 20.12.2023 को महासमुन्द जिले के विभिन्न रेत घाट में रेड की कार्यवाही की गई जिसमें ग्राम बडगांव बरबसपुर, तुमगांव एवं ग्राम बम्हनी, लचकेरा, हथखोज महासमुन्द में रेड की कार्यवाही की गई।

महासमुन्द पुलिस टीम को आते देख रेत माफिया नदी पार-कर भागने लगे जिसे पुलिस टीम के द्वारा दौडाकर ड्राईवर एवं हेल्परों को पकडा गया। जिनके द्वारा हाइवा एवं चेन माउन्टेन मशीन को अलग-अलग वाहन स्वामी का होना बताया। थाना महासमुन्द क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्हनी, लचकेरा, हथखोज के पास से 25 नग हाईवा ट्रक एवं 03 नग चैन माउंटेन मशीन जप्त किया गया तथा थाना तुमगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बडगांव बरबसपुर के पास से 02 हाईवा एवं 01 नग चैन माउंटेन मशीन जप्त किया गया जो कि महासमुंद क्षेत्र में कुल 27 नग हाईवा ट्रक एवं 04 नग चैन माउंटेन मशीन जप्त किया गया। भारी मात्रा में अवैध रेत (बालू) उत्खनन एवं परिवहन किये जाने पर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द एवं थाना तुमगांव में विधि सम्मत कार्यवाही की गई।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी(पु) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज व प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मोनिका श्याम, एवं जिले की पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही की गई।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *