
देवलापाठ क्षेत्र में नाले किनारे चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्री, ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उरगा थाना क्षेत्र के देवलापाठ इलाके में नाले किनारे लंबे समय से चल रहे महुआ शराब निर्माण केंद्र पर पुलिस ने छापा मारा और 860 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त की। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में लहान और शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए गए।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, चार फरार
👉 पुलिस ने मौके से राजू धनवार को गिरफ्तार किया है।
👉 जबकि गजेंद्र धनवार, शिव धनवार, सरोज धनवार और सुखलाल धनवार फरार हो गए।
👉 छापेमारी के दौरान 5 दोपहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं।

जब्त की गई सामग्री में शामिल हैं:
-
18 बड़े सिल्वर गंज
-
14 छोटे फुटहा सिल्वर गंज
-
4 स्टील की डेक्ची
-
12 बड़ी कढ़ाई
ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
🔸 इलाके में लंबे समय से अवैध शराब निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं
🔸 स्कूली बच्चों पर बुरा असर, सामाजिक माहौल भी हो रहा था खराब
🔸 घरेलू विवादों और गाली-गलौज की घटनाएं बढ़ रही थीं
🔸 ग्रामीणों ने कई बार सख्त कार्रवाई की मांग की थी
पुलिस की सख्ती के बावजूद जारी था अवैध कारोबार
✅ इससे पहले भी चिकनीपाली गांव में नाले किनारे शराब की कई खेप पकड़ी जा चुकी है
✅ लेकिन बार-बार कार्रवाई के बावजूद अवैध धंधा नहीं रुका
✅ पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और आगे की जांच जारी है
