बालोद / करकाभाट स्थित 21वीं बटालियन में निर्माणाधीन दो मंजिल इमारत से गिरे मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम कन्नेवाड़ा (करहिभदर) निवासी तिलोक साहू- पिता महेश्वर साहू, दो मंजिला भवन में काम के रहा था. अचानक वह निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिर गया. जिसको इलाज के लिए गुरुर अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद धमतरी और यहां से रायपुर मेकाहारा ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
इससे पहले 14 फरवरी को भी बालोद जिले के रनचिरई थाना क्षेत्र के तवेरा गांव में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत बन रही पानी टंकी से गिरकर बिहार के सहरसा निवासी विनोद कुमार की मौत हो गई थी.
27 मार्च को भी दो लोगों की हुई थी मौत
बालोद थाना क्षेत्र के रामदेव चौक में निर्माणाधीन तीसरी मंजिल की लिफ्ट के काम कर रहे दो मजदूर नीचे गिर गए थे. जिसमें मजदूर राजू पटेल की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं महेन्द्र यादव ने दूसरे दिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.