दुर्गवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में दुर्ग जिले में ऑपरेशन विश्वास के तहत नशे के विरुद्ध कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी क्रम में थाना भिलाई नगर में दिनाँक 12.11.2025 को जरिये मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई कि तालाब गार्डन रूआबंधा भिलाई नगर एवं थाना कुम्हारी में दिनांक 13.11.2025 महामाया रोड कुम्हारी के पास अलग-अलग चार व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे है की सूचना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन पर थाना भिलाई नगर एवं थाना कुम्हारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए

घेराबंदी कर संदेहियो को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करने एंव तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से थाना भिलाई नगर में आरोपी कमलेश साहू उर्फ़ गणपत एवं हिमांशु ठाकुर से 2 किलो एवं थाना कुम्हारी में वीर देवार व नंदिनी देवार से 3 किलो 540 ग्राम गांजा व बिक्री रकम 11600रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत् गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई नगर एवं थाना कुम्हारी के पुलिस की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

जप्ती:- लगभग 5.5 किलो गांजा एवं बिक्री रकम 11600 /- रुपए

आरोपी :-

1. कमलेश साहू उर्फ़ गणपत 21 साल रुआबंधा भिलाई नगर
2. हिमांशु ठाकुर 20 साल रुआबंधा भिलाई नगर
3. वीर दीवार 21 साल रामनगर कुम्हारी
4. नंदनी देवार 20 साल रामनगर कुम्हारी

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *