
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। आरंग क्षेत्र के देवरी गांव में एक घर के अंदर से एक के बाद एक 35 जहरीले सांप निकलने से हड़कंप मच गया। जैसे ही लोगों को इस बात की खबर लगी, आसपास के गांवों से भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने इन सांपों को नागदेवता का परिवार मानते हुए पूजा शुरू कर दी।
टाइल्स के नीचे छुपे थे नाग-नागिन के बच्चे
यह घटना देवरी गांव निवासी इंद्र कुमार साहू के घर में घटी। कुछ दिन पहले उनके घर से छोटे-छोटे सांप निकलने लगे थे। जब यह सिलसिला थमा नहीं, तब उन्होंने गांववालों को जानकारी दी और रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।

बिल नहीं मिला, लेकिन फुफकार ने कराई सच्चाई उजागर
सांपों को पकड़ने पहुंचे सपेरे ने घर के चारों ओर बिल ढूंढा, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। फिर जब घर के अंदर एक कमरे की टाइल्स के नीचे से सांपों की फुफकार सुनाई दी, तो वहां खुदाई शुरू की गई। टाइल्स हटाते ही सांपों का झुंड नजर आया।
112 की टीम और पुलिस रही मौजूद
रेस्क्यू टीम और 112 की सहायता से सपेरे ने एक-एक कर कुल 35 सांपों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी सांपों को जंगल में छोड़ा गया। इस दौरान आरंग पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
सांपों की पूजा, घर बना कौतूहल का केंद्र
घटना के बाद ग्रामीणों ने इन सांपों को नागदेवता का स्वरूप मानकर पूजा की। इंद्र कुमार साहू का घर अब चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
