भिलाई / कलेक्टर, सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी नगर निगम भिलाई क्षेत्र की प्रमुख व्यस्ततम सड़कों में से एक नेहरू नगर चौक से सूर्या मॉल, सुपेला घड़ी चौक से गदा चौक, के साथ पावर हाउस शीतला कंपलेक्स निरीक्षण करने पहुंची । उनके साथ नगर निगम भिलाई के आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव एवं इंजीनियरिंग विभाग की पूरी टीम थी। किस प्रकार से सड़क को व्यवस्थित किया जाए, धूल से प्रदूषण से मुक्त, पर्यावरण अनुकूल हो, आवागमन के लिए व्यवस्थित हो, इसके बारे में बारीकी से चर्चा की।
इस बात पर भी ध्यान देने के लिए कहा कि हम लोगों के सहयोग से कैसे वृक्षारोपण करें की और हरा-भरा हो वृक्ष ही प्रदूषण को कम कर सकते हैं। कलेक्टर ने इसके लिए प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किये । इस कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों व्यापारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी सहयोग लेने के लिए कहा।
सबके सहयोग से हम भिलाई को और खूबसूरत बना सकते हैं। शीतला कंपलेक्स बहुत पुराना मार्केट है इसको कैसे व्यवस्थित किया जाए जो सबके लिए उपयोगी हो इसके बारे में आयुक्त आयुक्त दिवेश कुमार ध्रुव से चर्चा करते हुए, अभियंताओं से प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत करने की बात की ।