
रायपुर में बड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर के भतीजे और शराब घोटाला मामले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
FIR दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी
गंज थाना पुलिस ने बताया कि जेल प्रहरी की शिकायत पर शोएब ढेबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप है कि उन्होंने जेल मैन्युअल का उल्लंघन करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाली।

मुलाकात कक्ष में जबरन प्रवेश का आरोप
मामले के अनुसार, केंद्रीय जेल रायपुर में विचाराधीन बंदी अनवर ढेबर से मिलने पहुंचे शोएब ने मुलाकात कक्ष में तैनात प्रहरी को धौंस और गाली-गलौज की। इसके बाद वह अवैधानिक रूप से जबरन प्रवेश कर अपने पिता से मिलने की कोशिश करने लगे।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
इस घटना को गंभीर मानते हुए गंज थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर शोएब ढेबर को गिरफ्तार किया और बाद में जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि सरकारी काम में बाधा डालना गंभीर अपराध है और इस मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई होगी।
