दुर्ग / जिले में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रमुख संसाधन केंद्र (केआरसी) लेवल-3 का 4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व समर्थन सेंटर फॉर डेवलेपमेंट सपोर्ट के माध्यम से होटल कैम्बियन में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के पाटन, दुर्ग एवं धमधा ब्लाक के कुल 20 ग्रामों से 59 प्रशिक्षु शामिल हुए।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व समर्थन संस्था के तहत चलाये जा रहे इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए समुदाय स्तरीय क्षमता विकसित करना है। जिसमें ग्राम जल स्वच्छता समिति के जल बहिनियों, पंचायत के सदस्यों व समन्वयक सहायक एजेंसियों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर भविष्य में जल जीवन मिशन का सतत् संचालन किया जा सके।

इस कार्यक्रम में जल गुणवता की जांच, जल संरक्षण के महत्व, समुदाय की भागीदारी समेत जल जीवन मिशन के समस्त घटकों के बारे में जानकारी दी गयी। इस 4 दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस के शुभारंभ में लो. स्वा. यां विभाग के कार्यपालन अभियंता एफ सी बोरकर, जलजीवन मिशन के आई. ई. सी. समन्वयक काजल शर्मा, आई. एस. ए. समन्वयक भावेश बावनकर, सीडेट समन्वयक चंद्रकांत देवांगन उपस्थित रहे।

वही प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समर्थन संस्था से देवीदास निम्जे व राजेश साहू समेत लो. स्व. यां व समर्थन संस्था के कर्मचारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही उनका यह भी मानना था कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम से क्षमता विकास होगा जिससे कि ग्रामीण अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर के इस मिशन को सफल बना सकेंगे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *