
फीस लेने के बावजूद कोर्ट में पेश न होने का आरोप | कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी
बिलासपुर। न्याय की छांव में बैठने वाला फैमिली कोर्ट परिसर शुक्रवार को हंगामे का गवाह बना, जब एक महिला वकील और महिला फरियादी के बीच कथित विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और धक्का-मुक्की तक जा पहुंचा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फरियादी ने आरोप लगाया कि वकील ने मुकदमा लड़ने की फीस तो ले ली, लेकिन कोर्ट में पेशी के दिन केस से इंकार कर दिया, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गई।

क्या है मामला?
-
फरियादी महिला अपने परिजनों के साथ कोर्ट पहुंची थी।
-
वहां वकील से कथित फीस विवाद को लेकर तीखी बहस हुई।
-
बहस के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
-
मौके पर मौजूद वकीलों और सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
-
फरियादी पक्ष ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दी है।
-
महिला वकील ने सभी आरोपों को झूठा और बदनाम करने वाला बताया है।
-
पुलिस CCTV फुटेज व गवाहों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
