भिलाई। राजीव नगर भिलाई में नशेड़ी और जुआरियों ने जुआ बंद कराने पहुंचे पार्षद पति राजू साहू की बेरहमी से पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि लड़ाई में एक जुआरी भी घायल है, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, भिलाई नगर निगम अंतर्गत वार्ड 7 राजीव नगर की पार्षद रानू साहू हैं। उनके पति राजू साहू वार्ड की व्यवस्था का कामकाज देखते हैं। राजू साहू ने बताया कि उनके वार्ड में SLRM सेंटर है। वहां पर अराजक तत्व आए दिन जुआ खेलते हैं और नशा करते हैं।

पार्षद पति ने बताया कि बुधवार रात 10.30 उन्हें सूचना मिली की फिर से वहां कुछ लड़के बैठकर जुआ खेल रहे हैं। शराब और गांजा पी रहे हैं। इस पर राजू ने अपने भांजे रितिक साहू को बुलाया। दोनों लोग SLRM सेंटर पहुंचे। राजू ने देखा कि वहां कुछ लड़के बैठकर जुआ खेल रहे हैं और नशा कर रहे हैं।

राजू साहू ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा। इस पर लंबू और उसके दोस्त आए और राजू साहू से गाली गलौज कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर भाग गए। झगड़े में राजू के आंख के पास और कुछ अन्य जगहों में चोट आई है। पार्षद पति ने मामले की शिकायत सुपेला थाने में की है।

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा का कहना है कि लड़ाई दोनों तरफ से हुई है। राजू साहू और लंबू साहू ने एक दूसरे को मारा है। डॉक्टर ने लंबू साहू को सुपेला से दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया है। उसके अस्पताल से आने के बाद पुलिस राजू साहू के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करेगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *