कोंडागांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तस्करी में शामिल 6 गिरफ्तार
कोंडागांव: मध्यप्रदेश से रायपुर होते हुए जगदलपुर की ओर जा रही अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 6 आरोपियों को कोंडागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्करों से 2,99,000 रुपये की शराब, 2 कार और एक स्कूटी जब्त की गई है।
मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी
7 नवंबर को कोंडागांव पुलिस को अंतरराज्यीय शराब तस्करी की मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद स्कूटी पर व्यक्ति पायलेटिंग करते हुए काले रंग की रेनॉल्ट काइगर और काले रंग की बलेनो कार के साथ आ रहा है, जिसमें शराब लाई जा रही थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एएसपी केडी पटेल और डीएसपी सायबर सेल सतीश भार्गव की टीम ने नारायणपुर तिराहा मेन रोड पर नाकाबंदी की।
शराब के साथ तस्करों की गिरफ्तारी
नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहन को रोका गया और पूछताछ की गई। तलाशी में बलेनो कार से 26 बक्सों में शराब और रेनॉल्ट कार से 26 पेटियों में शराब बरामद की गई। इसके अलावा, स्कूटी से 1 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी
पकड़े गए तस्करों में संजय सिंह (कोंडागांव), दिनेश लहरे (बस्तर), राजु कुमार रोटे (बस्तर), वेदांत चौरसिया (दुर्ग), बलजीत सिंह (दुर्ग), और विष्णु दास (धमतरी) शामिल हैं। इनके खिलाफ 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
जब्त की गई संपत्ति
कोंडागांव पुलिस ने 52 बक्सों में 2600 शराब की बोतलें, 2 कारें, एक स्कूटी, 1,06,000 रुपये की संपत्ति और 6 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।