सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के खड़गवां में पत्नी ने चिकन बनाने से मना किया तो पत्नी आगबबूला हो गया और जलती लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के गांव डुबी बड़कापारा निवासी भगवान दास सांडिल्य ने चौकी खड़गवां में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को उनके दामाद ने उनकी बेटी पूनम टेकाम को मुर्गा लाकर दिया। इसके बाद पत्नी पूनम ने मुर्गा बनाने से मना कर दिया। इसे लेकर दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई।
विवाद अधिक होने पर पति हीरालाल उर्फ भेंटल सिंह चूल्हे से जलती लकड़ी निकालकर पूनम को पीटने लगा। इस दौरान पूनम की मौके पर ही मौत हो गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मामले की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने हत्या के आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए।
चौकी खड़गवां की पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी हीरालाल उर्फ भेंटल सिंह (48) निवासी जगन्नाथपुर खपरापारा चौकी खड़गवां को पकड़ा। पूछताछ पर उसने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।