
घर की छत की बीम से लटक कर नाबालिग ने दी जान
अंबिकापुर (दरिमा थाना क्षेत्र): ग्राम पंचायत बकालो में सोमवार को एक 15 वर्षीय किशोरी ने अपने ही घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना क्षेत्र में चौंकाने वाली सनसनी का कारण बन गई है।
दुपट्टे से बनाया मौत का फंदा, परिजनों को नहीं थी भनक
किशोरी ने घर के म्यार (छत की बीम) में दुपट्टे की मदद से फंदा लगाकर आत्महत्या की। परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वे स्तब्ध रह गए। किशोरी की आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना मिलते ही दरिमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, साथ ही मामले की विस्तृत जांच भी शुरू कर दी गई है।
नहीं मिला सुसाइड नोट, आत्महत्या के पीछे की वजह बनी पहेली
अब तक की जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस किशोरी के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके।
गांव में छाया मातम, परिजन सदमे में
इस घटना के बाद गांव के लोग स्तब्ध हैं और किशोरी के परिवार में गहरा मातम पसरा हुआ है। सभी लोग इस दर्दनाक हादसे से दुखी हैं और परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
