
मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिला बेड, उल्टी-दस्त से पीड़ित मासूम ने तोड़ा दम
कोरिया – छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले मनेंद्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज न मिलने से एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को उल्टी-दस्त की शिकायत थी, लेकिन अस्पताल में बेड न होने का हवाला देकर इलाज से इनकार कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
-
मृतक बच्ची चैनपुर गांव (जिला कोरिया) की निवासी थी
-
दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर मनेंद्रगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाई गई
-
प्राथमिक उपचार देकर परिजनों को बच्ची के साथ घर भेज दिया गया
-
हालत ज्यादा बिगड़ने पर दोबारा अस्पताल लाया गया, लेकिन कहा गया कि बेड खाली नहीं है
समय पर इलाज न मिलना बनी मौत की वजह
बच्ची की हालत गंभीर थी, फिर भी उसे भर्ती नहीं किया गया। इलाज के अभाव में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने सिस्टम पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

स्वास्थ्य मंत्री के जिले से ही उजागर हुई लापरवाही
यह घटना इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि यह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले से सामने आई है, जो पूरे विभागीय सिस्टम पर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है।
जनता की जान के साथ खिलवाड़ कब तक?
-
एक ओर राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होने के दावे करती है
-
दूसरी ओर आम जनता को बुनियादी इलाज तक नहीं मिल रहा
-
मासूम की मौत ने फिर एक बार व्यवस्था की विफलता उजागर कर दी है
