
CISF Head Constable Recruitment 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है. सीआईएसएफ ने हेड कांस्टेबल के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
सीआईएसएफ के इस भर्ती के माध्यम से कुल 30 पदों पर बहाली की जाएगी. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे 30 मई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी यहां नौकरी (Sarkari Naukri) करने का मन बना रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

CISF में फॉर्म भरने का शुल्क
सीआईएसएफ के इस भर्ती के लिए जो कोई भी उम्मीदवार आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा.
CISF में आवेदन करने की आयु सीमा (01 अगस्त 2025 तक)
उम्मीदवार जो कोई भी सीआईएसएफ के इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए.
सीआईएसएफ में नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवार जो कोई भी सीआईएसएफ के इन पदों के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
सीआईएसएफ में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर लेवल-4 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक भुगतान किया जाएगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
CISF Head Constable Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
CISF Head Constable Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को अपना सभी विवरण सही-सही भरना होगा और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.
