भिलाईनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर का आज 8वां दिन खुर्सीपार शिवालय प्रांगण और सेक्टर 04 बोरिया मार्केट आयोजित हुआ। संकल्प यात्रा शिविर में महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर प्रदान किया जा रहा है, शिविर में सिलेण्डर मिलने से महिलाएं खुशियों से उत्साहित नजर आई, अब खाना बनाने के दौरान चूल्हे के धुंए से मुक्ति मिलेगी। आज निगम क्षेत्र के दो स्थान पर लगे शिविर 5703 नागरिक शामिल हुए और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए लगाए गए स्टाॅल में जानकारी लिए और योजना का लाभ लेने 1196 लोगो ने आवेदन फार्म भी भरे।
शिविर में वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, पार्षद पीयूष मिश्रा ,विनोद सिंह, जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी, पार्षद ईश्वरी साहू, भाजपा जिला महामंत्री योगेन्द्र सिंह, पूर्व सभापति श्याम सुन्दर राव, पूर्व पार्षद रिंकू साहू, स्वीटी कौशिक, सत्यम व्यास, रामप्रित पासवान, श्रीनूराव, मंजीत सिंह, मनीष चौधरी, सुदर्शन राव, राजू श्रीवास्तव ने भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित के पश्चात उपस्थित नागरिको को भारत को विकसित एवं समृद्व राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाये।
शुक्रवार को शिवालय प्रांगण एवं सड़क 15 बोरिया मार्केट के समीप आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला एवं बाल विकास, जिला स्वास्थ्य विभाग, आधार कार्ड, पेंशन योजना, मुद्रा लोन, आयुष्मान कार्ड आदि शासन द्वारा संचालित योजनाओं के स्टाल लगाये गये है।
मेरी कहानी मेरी जुबानी
शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में कमलेश कौर, शीला वर्मा को गैस किट प्रदान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना गोद भराई के तहत अश्वनी, नीलू को, उसी प्रकार स्वस्थ शिशु के जैनब भंसुसी, प्रभाती बारिक को तथा स्वनिधि योजना में अजय कुमार जायसवाल, डी हरिबंधु, हेमा साहू, नीलिमा श्यामराव पाहेकर, सरिता देवी यादव को विधायक रिकेश सेन ने प्रमाण पत्र तथा पोषण आहार किट प्रदान किये। इसी प्रकार सेक्टर 04 में आयोजित शिविर में जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी एवं ईश्वरी साहू ने महिलाओं को उज्जवला सिलेण्डर कीट प्रदान किये।