
दंतेवाड़ा- जिले में संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं तक की बालिकाओं के लिए एनएमडीसी लिमिटेड द्वारा वर्ष 2024-25 के अंतर्गत बालिका शिक्षा सहयोग योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
इस योजना का उद्देश्य बस्तर संभाग की बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। योजना के तहत कक्षा 9वीं की छात्राओं को 250 रुपये, 10वीं को 300 रुपये, 11वीं को 350 रुपये एवं 12वीं की छात्राओं को 400 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

इस योजना की पात्र सिर्फ बालिकाएं होगी। छात्रा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अथवा सामान्य वर्ग की हो सकती है, लेकिन सभी वर्गों के लिए बीपीएल कार्ड अनिवार्य है। इस संबंध में आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रूप से संलग्न किया जाना होगा।
छात्रा बस्तर संभाग (दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर) की मूल निवासी होनी चाहिए। पिछड़ा एवं सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए पारिवारिक वार्षिक आय 72,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए (आय प्रमाण पत्र 01 जनवरी 2024 के बाद का होना चाहिए)।
छात्रा को पिछली कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है। यदि पढ़ाई में कोई गैप रहा हो, तो गैर-न्यायिक स्टांप पेपर पर गैप सर्टिफिकेट देना होगा। इसके अलावा आवेदन के साथ निवासी, जाति एवं आय प्रमाण पत्र, पिछली परीक्षा की मार्कशीट की छायाप्रति संलग्न किया जाना
तथा छात्रा को अपने बैंक पासबुक का प्रथम पृष्ठ, जिसमें खाता क्रमांक और आईएफएससी कोड स्पष्ट हो, उसकी छायाप्रति भी लगानी होगी एवं केवल चलित खाता की पासबुक की स्पष्ट छायाप्रति मान्य होगी। इच्छुक छात्राएं अपने संस्था से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ 25 मई 2025 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकती है।
