By Poornima

भिलाई

दुर्ग पॉलिटेक़नीक के इलेक्ट्रिकल ब्रांच 1998 बैच का सिल्वर जुबीली रियूनियन समारोह 24 दिसंबर को नेहरू नगर के एक होटल में आयोजित किया गया.

इस अलुमनाई मीट के लिए भारत भर में फैले हुए कुल २० छात्र और छात्राये पहुंचे. सिल्वर जुबीली रियूनियन के लिए सब लोग सुबह दुर्ग पॉलिटेक़नीक कालेज में एकत्रित हुए. वहां सब लोगो ने अपनी कालेज एवं क्लासरूम के पूर्व स्मृतियों को ताजा किये. तत्पश्चात नेहरू नगर के होटल में सिल्वर जुबीली समारोह का आयोजन किया.

कार्यक्रम की शुरुवात सभी ने अपनी एवं परिवार की परिचय से किया. सत्येन्द्र साहू, केएम रेड्डी, खिलावन, भक्ति, प्रेमु, भीष्म, राम कुमार, मनीष, शुश्री ने अपने रेलवे की पुराने अनुभव एवं आज की परिस्तिथियों से सबको अवगत कराया.

धनेश्वर कुमार साहू ने अपने इंडियन नेवी के अनुभव एवं वर्तमान जॉब की जानकारी साँझा किया. अजय तिवारी ने एमईएस में अपने कार्य से सबको रूबरू कराया. सरस्वती, बबिता एवं सीता ने डिप्लोमा के बाद और दुसरे कोर्स से अपने कैरीयर को कैसे एक नयी दिशा दे सकते है, उससे सबको अवगत कराया. इस अवसर पर जयचंद, हिरेन्द्र, हेमंत, ओमप्रकाश और इन्द्रपाल भी मौजूद रहे

जिन्होंने डिप्लोमा के बाद की अपनी उपलब्धियो पर प्रकाश डाला. तत्पश्चात सभी उपस्तिथ छात्रो को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.

इस सिल्वर जुबीली रियूनियन समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन करने में धनेश्वर कुमार साहू के नेतृत्व की सभी छात्रो ने सराहना की, एवं सभी अपने स्वाथ्य का ध्यान रखने और जो छात्र नहीं आ सके उनके साथ पुन: मिलने की बात कही.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *