भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने समाज के चौमुखी विकास, बेहतर समन्वय एवं विविध कार्यक्रमों के बेहतर संचालन के लिए अनेक विभागों का गठन कर प्रभारियों की नियुक्ति की है। इन नियुक्तियों में समाज के वरिष्ठ एवं अनुभवी व्यक्तियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में विभाग प्रभारियों के नियुक्ति की चौथी सूची जारी की जा रही है –
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग – प्रभारी डॉ. गोपाल देवांगन, उद्योग एवं व्यापार विभाग – प्रभारी कमलेश देवांगन स्मृति नगर, सहकारिता विभाग – प्रभारी पूरनलाल देवांगन, से-4, भवन सौंदर्यीकरण एवं विस्तारीकरण – प्रभारी मुकेश देवांगन, से-2, महिला सशक्तिकरण विभाग – प्रभारी श्रीमती
मधुबाला देवांगन । पूर्व में घोषित नियुक्ति सूची : खेल विभाग – प्रभारी हेमकैलाश देवांगन, सांस्कृतिक विभाग – प्रभारी रामगोपाल देवांगन (आर.जी.),
वरिष्ठ नागरिक मंच – प्रभारी हुकुमचंद देवांगन, कार्यालय -प्रभारी सत्यपाल देवांगन, शिक्षण प्रशिक्षण विभाग -प्रभारी चंदू सर, पर्यटन विभाग : प्रभारी जुगल किशोर देवांगन, साहित्य विभाग – प्रभारी श्रीमती नेकप्रभा देवांगन, कला विभाग – प्रभारी हरिश देवांगन, से. – 1, रोजगार सेवा विभाग – प्रभारी राजविक्रम देवांगन, वैवाहिकी विभाग – प्रभारी श्रवण देवांगन, योग एवं प्राणायाम – प्रभारी मधुर देवांगन, धर्मार्थ एवं धार्मिक विभाग – प्रभारी सोहनलाल देवांगन,
उद्यमिता विकास विभाग – प्रभारी शांतिलाल देवांगन, समाज सेवा विभाग – प्रभारी राजेन्द्र लिमजे, प्रतिभा सम्मान विभाग – प्रभारी संतोष देवांगन, अतिथि सत्कार विभाग – प्रभारी राजू देवांगन, संस्कृति विभाग -प्रभारी शिव देवांगन, भवन व्यवस्था- प्रभारी नरेन्द्र देवांगन, मंदिर व्यवस्था- प्रभारी राधेश्याम देवांगन। सभी विभागों के प्रभारी सीधे देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के अध्यक्ष के नियंत्रण में कार्य करेंगे।
सभी प्रभारियों को अध्यक्ष के अनुमोदन से अपने प्रभार के विभाग में आवश्यकता के अनुसार सहयोगी सदस्य नियुक्त करने का अधिकार दिए गए हैं।
सभी नवनियुक्त विभाग प्रभारियों को अपने विभाग के लिए साल भर के लिए कार्य योजना बनाने एवं समाज हित में शीघ्र ही उसका क्रियान्वयन आरंभ करने को कहा गया है।