दुर्ग / इस माहीने की 5 अप्रैल को होटल चौहान इम्पीरियल दुर्ग में हुआ मिस्टर मिस। मिसेज इंडिया 2023 का आयोजन शो को जोश मनोरंजन और ब्लूमिंग आइकॉन ऑर्गनाइजेशन ने कराया, शो मी प्योर देश भर के प्रतिभागी आए और सभी बढ़ चढ़कर यूएस शो में हिस्सा लिया है, यह अखिल भारतीय मॉडलिंग प्रतियोगिता है, दुर्ग की रहने वाली श्रीमती हनी सोनी जो एक हाउस वाइफ है।
अनहोन इस शो में मिसेज कैटेगरी में जीतकर मिसेज इंडिया 2023 का ख़िताब अपने नाम किया और साथ-साथ ही मिसेज़ छत्तीसगढ़ का ख़िताब वी मिला इसे अपना और अपने सहर का नाम प्योर इंडिया में किया इस शो में सेलिब्रिटी गेस्ट एक्टर और इंडिया की पहेली मिस वर्ल्ड डॉ. अदिति गोवित्रीकर राही इनके हाथ से क्राउन और ट्रॉफी से मिसेज हनी सोनी का सम्मान किया गया जो सहर वासियों से लिए और हनी सोनी जी के परिवार के लिए भूत की बात है साथ ही शो में भी चीफ गेस्ट की भूमिका में विधायक देवेंद्र यादव जी रहे।