Durg Police News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने निरीक्षक (TI), उप निरीक्षक (SI) और सहायक उप निरीक्षक (ASI) स्तर के अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है। कुल 11 अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं।

निरीक्षकों (TI) के तबादले

  • जितेन्द्र वर्मा – रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी भिलाई नगर

  • रामेन्द्र कुमार सिंह – रक्षित दुर्ग से थाना प्रभारी जामुल

  • बसंत कुमार बघेल – रक्षित केंद्र दुर्ग से थाना प्रभारी अमलेश्वर

  • प्रशांत मिश्रा – थाना भिलाई नगर से थाना प्रभारी वैशाली नगर

  • राजेश मिश्रा – जामुल से स्थानांतरित होकर रक्षित केंद्र दुर्ग

  • प्रकाशकांत – पुलगांव से स्थानांतरित होकर रक्षित केंद्र दुर्ग

उप निरीक्षकों (SI) के तबादले

  • अमित अंदानी – वैशाली नगर से पुलगांव

  • खेलन साहू – पुलगांव से अंजोरा

सहायक उप निरीक्षकों (ASI) के तबादले

  • राजकुमार देशमुख – थाना पुलगांव से चौकी प्रभारी नगपुरा

  • संतोष साहू – चौकी प्रभारी अंजोरा से स्थानांतरित होकर साइबर सेल, जिला दुर्ग

  • मनोज यादव – चौकी प्रभारी नगपुरा से भिलाई-3

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *