By poornima

 दुर्ग । जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना मोहन नगर पुलिस 209 नग ब्राउन शुगर की पुडिया के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए ब्राउन शुगर की कीमत कीमती 62,700 रूपये बताया जाता है पुलिस ने बिक्री नगदी रकम 600 रूपये एवं मोटर सायकल पैशन प्रो कीमती करीब 20,000 रू. जप्त किया है |

  पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में अभिषेक झा अति पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं मणीशंकर चन्द्रा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन में एवं विजय यादव थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व मादक पदार्थों की अवैध कारोबार तस्करी व बिक्री करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में 17 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिला कि शंकर नगर निवासी मोन्टू विश्वकर्मा नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध लाभ।अर्जित करने हेतु लोगों को ब्राउन शुगर की पुडिया रखकर अपने मोटर सायकल पैशन प्रो क्र. CG 07 BL9620 से घुम घुम कर बिक्री कर रहा है, जो सतनामी डबरी तालाब करण झाड़ के पास कातुलबोर्ड दुर्ग में बैठा हुआ है ।

  तत्काल मुखबीर की सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर प्राप्त निर्देश पर टीम द्वारा मुखबीर के बताये हुए स्थान के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा मौके पर पहुॅचकर मुखबिर के बताये हुलिया के व्यक्ति सतनामी डबरी तालाब करण झाड़ के पास कातुलबोर्ड दुर्ग में मिला जो पुलिस पार्टी को देखकर भगाने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम व पता पूछने पर अपना नाम देवेन्द्र कुमार विश्वकर्मा उर्फ मोन्टू पित राजेश कुमार विश्वकर्मा उम्र 30 साल साकिन वार्ड नंबर 11 गली नंबर 05 शंकर नगर दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग का रहने व बताया ।

 

 ब्राउन शुगर रखकर बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर अनाकानी करने लगा गवाहों के समक्ष आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के पहने जैकेट के जेब अंदर रखे कुल 209 नग ब्राउन शुगर की पुडिया कीमती करीबन 62,700 रूपये एवं बिक्री की राशि 600 रूपये, एक मोटर सायकल पैशन प्रो कृ. CG 07 BL9620 कीमती करीब 20,000 रूपये का मिला जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुए गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

 

आरोपी का कृत्य अपराध धारा 21 (क) 27 ( क ) नारकोटिक्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 511 / 2023 धारा 21 ( क ) 27 (क) नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।1 511/23 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विजय यादव उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा मनीष अग्निहोत्री, जावेद खान आरक्षक – सचिन सिंह, अभिषेक यादव, ओमप्रकाश देशमुख, वेदराम बंदे, नासिर बक्स, कमलेश यादव एवं नवीन यादव की विशेष भूमिका रही । पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 21 (क) 27 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *